Yuva Press

Skin care tips: पाने चाहते हैं कोयरिन जैसी ग्लास स्किन? तो आज ही ट्राई करें ये राइस वाटर टोनर

Skin care tips

Skin care tips: अगर आप भी कोरिया जैसे ग्रास स्किन ग्लो पाना चाहते हैं वो भी बिना महंगे-महंगे प्रोडक्ट का उपयोग किए तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है.आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ राइस वाटर टोनर (Skin care tips) को बनाना बताएंगे जो आप घर पर ही तैयार कर कोयरिन जैसी ग्लास स्किन पा सकते हैं –

Skin care tips

चावल के पानी का टोनर बनाने की विधि (Skin care tips)

आवश्यक सामग्री

1/4 कप चावल
एक कप पानी

Skin care tips

बनाने की विधि

सबसे पहले चावल धो लीजिए-

चावल के पानी का टोनर बनाने के लिए सबसे पहले चावल को (Skin care tips)अच्छे से धो लेना है, जिसमें उसमें से किसी भी तरह की गंदगी या धूल हट सके.

पानी में उबाल लीजिए –

अब एक बर्तन में एक कप पानी और धोए हुए चावल डाल लीजिए .इस मिश्रण को उबालने के लिए रख दीजिए.

पानी को उबाल लीजिए –

अब जब पानी उबालने लगे, तो चावल को 10-15 मिनट (Skin care tips) तक उबालने दीजिए. जब पानी हल्का सफेद हो जाएगा, जो चावल का पोषक तत्वों से भरपूर होगा.

Skin care tips

अब चावल को छान लीजिए-

चावल के उबालने के बाद, चावल और पानी को छान लीजिए . बस आपका चावल Rice water.

अब इसे ठंडा होने दीजिए-

अब इस पानी को कमरे के टेम्परेचर पर ठंडा होने दीजिए और अब इसे ठंडा होने के बाद, इसे एक स्प्रे बोतल या किसी साफ बोतल में भरकर रख लीजिए.

इस्तेमाल करने का तरीका

अब रोजाना इस चावल के पानी को अपनी त्वचा पर स्प्रे करें या कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर लगाएं.

इसे दिन में 1-2 बार इस्तेमाल करें.यह त्वचा को ताजगी, निखार और सुकून देता है.

Skin care tips

फायदे

  • चेहरे के दाग-धब्बों को कम करता है- चावल का पानी त्वचा पर निखार लाता है और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है.
  • नमीयत बनाए रखता है-यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे मुलायम बनाए रखता है.
  • पिगमेंटेशन कम करता है: नियमित उपयोग से यह त्वचा के रंग को भी समान बना सकता है.
  • चावल के पानी का टोनर आपकी त्वचा के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी उपचार है.

ये भी पढ़ें :Besan Face Pack: चेहरे पर लगाएं बेसन का ये फेस पैक, मिलेगा कोमल और गोरी त्वचा

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.