Skincare Tips: हमारे हाथ और पैर पर जमें मैल हमारे पूरे लुक को ख़राब कर देते है. साबुन हमारे इन मैलों को साफ नहीं कर पाता है ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे घरेलू उपाय जिसका उपयोग करके आप हाथों और पैरों पर जमे मैलों से आसानी से छूटकारा पा सकते है. तो चलिए फटाफट बिना देरी किए जानते हैं इस Skincare Tips के बारे में –

ऐसे मिलेगा हाथों और पैरों पर जमे मैल से निजात (Skincare Tips)
आवश्यक सामग्री
चार चम्मच दही
दो चम्मच गेहूं का चोकर
एक चम्मच पपीते का पल्प
थोड़ा सा आटा

ऐसे करें तैयार
हाथ और पैर पर जमें मैल से निजात पाने के लिए आप इन सामग्री से बनी DIY हैक का सहारा ले सकते है. यह हमारे हाथों और पैरों पर जमे हुए मैल को एक्सफोलिएट करता है और धीरे-धीरे इस समस्या से निजात दिला देता है.इसको तैयार करने के लिए आपको एक कटोरी में सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है और आधे घंटे के लिए अपने हाथों और पैरों पर लगा लेना है.

अब इसको आपको सूखने के लिए छोड़ देना है और जब यह सूख जाएं तो अपने हाथों को गिला कर लेना है और धीरे-धीरे इसको अपने हाथों और पैरों से निकाल लेना है.आपको इस उबटन को धीरे-धीरे निकालना है और ज्यादा जोर नहीं लगाना है. ऐसा आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं और इस्तेमाल के कुछ समय बाद ही आपको चमत्कारी रूप फायदे देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें:Mirch Pakoda: बारिश के मौसम में साथ के साथ खाएं बेहद लज़ीज़ मिर्च पकौड़ा, पढ़ें आसान रेसिपी