Smart TV Offer: (Smart LED TV) खरीदना कई बार काफी महंगा साबित होता है। ऐसे में लोग या तो अपना आइडिया छोड़ देते हैं या फिर कोई खराब ऑप्शन खरीद लेते हैं। आपको बता दें कि 32 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत करीब ₹15000 से लेकर ₹25000 तक होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए 8 हजार से कम कीमत में एक बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आने वाला है।
कौन सा ऑप्शन है ये?

आज हम जिस ऑप्शन की बात करने जा रहे हैं उसकी असल कीमत Amazon पर ₹16,999 है, लेकिन अच्छी खबर ये है कि Flipkart इस एलईडी टीवी की खरीद पर 56 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट दे रहा है, जिसके बाद ग्राहकों को इस 32 इंच के टीवी को खरीदने के लिए सिर्फ ₹7,499 चुकाने होंगे। इतनी सस्ती कीमत में स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि इस एलईडी टीवी पर आधे से भी ज्यादा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो इस एलईडी टीवी में ग्राहकों को 20 वॉट के स्पीकर मिलते हैं जो नेक्स्ट लेवल की ऑडियो क्वालिटी प्रदान करते हैं और इसके साथ ही इसमें आपको बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कोल्ड कोर प्रोसेसर भी दिया जाता है।
VW 80 cm (32 इंच) फ्रेमलेस सीरीज HD रेडी एंड्रॉयड स्मार्ट LED TV VW32S

हम जिस टीवी की बात कर रहे हैं, वह VW 80 cm (32 इंच) फ्रेमलेस सीरीज HD रेडी एंड्रॉयड स्मार्ट LED TV VW32S है। इस टीवी में ग्राहकों को ढेरों फीचर्स मिलते हैं। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720p है, इसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है। इसमें आपको ब्राउजर भी मिलता है। इसमें आपको वाई-फाई तकनीक भी मिलती है। इसके डाइमेंशन की बात करें तो इसमें 15 डेप्थ x 72 विड्थ x 47 हाइट सेंटीमीटर है। यह नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, ज़ी5, हंगामा प्ले, यूट्यूब, आजतक, वूट टीवी, सोनी लिव आदि को सपोर्ट करता है।