Yuva Press

बीच सड़क ऊर्फी जावेद को कुछ महिलाओं ने घेरकर की ऐसी हरकत जिसकी वीडियो हो रही है वायरल

WhatsApp Image 2022 03 14 at 13.29.37 768x402 1 1

उर्फी जावेद एक ऐसी ही विवादित सेलिब्रिटी हैं जो आए दिन सुर्खियां में रहती हैं। उर्फी जावेद आए दिन लाइम लाइट में रहती हैं। उनके लाइम लाइट में रहने की वजह है उनका असामान्य ड्रेसिंग सेंस और उनकी बेबाक बोली हैं। वह अक्सर अपनी हरकतों और कपड़ों की वजह से नेटिज़न्स की शिकार बन जाती है, लेकिन इस बार उनकी बेइजती कुछ महिलाओं ने ही कर दी पर लटक जाती हैं जिसके बाद उर्फी जावेद का क्या रिएक्शन था ये देखने लायक था।

एक बार फिर सुर्खियां बनी उर्फी जावेद

1003232 urfi 1

उर्फी जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कुछ महिलाओं से बात करते नजर आ रहे हैं। उनकी बातों को सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे कि इतनी मामूली औरतें उर्फी जावेद से ऐसा कैसे बोल गईं? और उर्फी जावेद ने उन महिलाओं को ऐसा जवाब दिया, जिसके बाद दोनों के बीच जो हुआ वो आप आगे वायरल वीडियो में जरूर देखें।

न्यू लुक में नजर आई उर्फी जावेद

fe9b285cd2f16d444ab304bac36a1552fbf9c8967f3d7799871dcb98ed832bb5.0 1

अपने लुक्स में रोज एक्सपेरिमेंट करने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर अपने कलरफुल आउटफिट में नजर आईं, इस बार उन्होंने ब्राउन कलर का ट्राउजर और ओपन बेज कलर का टॉप पहना था जो राउंड नेक और बैकलेस था। इसके साथ उन्होंने हिल पहनी हुई थी, हाई बन और न्यूड मेकअप के साथ उनका लुक काफी रिवीलिंग था।

देखे वायरल वीडियो

उर्फी जावेद हर दिन अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और मीडिया उनके घर के बाहर उनका इंतजार करती है, वो हर रोज नए इंटीमेट ड्रेसिंग सेंस के साथ फैंस और मीडिया के सामने आती हैं। जिसके बाद मीडिया उनकी फोटो क्लिक करती है और उर्फी जावेद पोज देते हैं। उर्फी जावेद को कई बार जरूरतमंदों को पैसे या खाना देते हुए भी देखा गया है। आपको बता दे, वायरल वीडियो में ऊर्फी जावेद को कुछ महिलाएं मिलती हैं और उर्फी जावेद उन महिलाओं के साथ बहुत ही फ्रेंडली हो जाती हैं और वह महिलाएं ऊर्फी जावेद को ढेर सारी दुआएं देती हैं।