बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ आज 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज भी सामने आई हैं। आज दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगें। वहीं उसके बाद शाम को दोनों का रिसेप्शन होगा।
शादी से पहले की पूजा-पाठ

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर की शादी से पहले मां पूनम सिन्हा ने अपने घर ‘रामायणा’ में पूजा-पाठ करवाई है। जिसमें सोनाक्षी भी शामिल हुईं थी। वहीं सोनाक्षी की शादी से पहले उनकी खास फ्रेंड हुमा कुरैशी भी एक्ट्रेस के घर पहुंची थी दोनों की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शादी से पहले एक्ट्रेस को इंडस्ट्री से भी बधाईयां भेज रहे हैं।
मल्लिकाजान ने भेजा खास गिफ्ट

बता दें कि शादी से पहले सोनाक्षी की हीरामंडी में को-एक्ट्रेस रह चुकी मनीषा कोइराला ने खास वेडिंग गिफ्ट भेजा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बड़ा सा गिफ्ट है जो गोल्डन पेपर में रैप हुआ है।