Strawberry juice: बच्चे हो या बड़े स्ट्रॉबेरी जूस सभी का फेवरेट ड्रिंक होता है. गर्मियों में मौसम में आप बतौर इनर्जी ड्रिंक आप स्ट्रॉबेरी जूस को नाश्ते में सर्व कर सकते हैं. बाजार में मिलने वाला स्ट्राॅबेरी जूस इतना हेल्दी और स्वादिष्ट जितना घर पर बना जूस होता है. इस रेसिपी को बनाने के लिए सबसे आपको ताज़े स्ट्रॉबेरी की आवश्यकता पड़ेगी और इस रेसिपी में आपको किसी भी प्रकार की फ्लेवर की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी. तो देर किस बात कि चलिए फटाफट जानते हैं Strawberry juice को बनाने के विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Strawberry juice)
एक कप स्ट्रॉबेरी
दो कप पानी
दो चम्मच नींबू का रस
आवश्यक अनुसार चीनी
4 आइस क्युब

बनाने की विधि
Strawberry juice बनाने के लिए सबसे पहले आपको स्ट्राॅबेरी को ले लेना है और इसे अच्छे से धोकर साफ कर लेना है और इसे छोटे-छोटे टुकड़े में काट लेना है.
अब आपको मिक्सी में स्ट्राॅबेरी के टूकडों को डाल देना है और फिर मिक्सी में चीनी और पानी डालकर मिक्सी चला लेना है.

आप इस जूस को गाढ़ा करने के लिए इसमें वनीला आइसक्रीम भी डाल सकते हैं.
आगे आप इसमें नींबू को निचोड़कर डाल देना है और इसे ठंडा-ठंडा सर्व कर देना है. बस हो आपका स्वादिष्ट सेहत से भरपूर Strawberry juice बनकर तैयार.
ये भी पढ़ें:Dahi Aloo: घर पर बड़ी आसानी से बनाएं दही आलू, पढ़ें आसान रेसिपी