Yuva Press

Suji Tikki : नाश्ते में झटपट बनाएं सूजी से बनकर तैयार होने वाली ये स्वादिष्ट रेसिपी, मिनटों में हो जाएगा तैयार

Suji Tikki recipe

Suji Tikki: अगर आप नाश्ते में कुछ बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक से भरपूर ब्रेकफास्ट ट्राई करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाएं हैं बेहद लज़ीज़ सूजी से तैयार होने वाला Suji Tikki की स्पेशल रेसिपी. इस रेसिपी की स्पेशल बात यह है कि यह कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है और इतनी लाजबाव होती है कि आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Suji Tikki recipe

आवश्यक सामग्री (Suji Tikki)

एक कप सूजी
एक कप स्वीट कॉर्न
एक प्याज
एक शिमला मिर्च
आधा चम्मच अदरक कद्दूकस आधा चम्मच चिली फ्लेक्स
दो चम्मच हरी मिर्च
आधा चम्मच भुना जीरा
एक कप ब्रेड का चूरा
तलने के लिए तेल
नमक स्वादानुसार

Suji Tikki recipe

बनाने की विधि

Suji Tikki बनाने के लिए सबसे पहले आपको शिमला मिर्च, प्याज और हरी मिर्च को बारीक टूकडों में काट लेना है.

अब आपको स्वीट कार्न को मिक्सी में डालकर अच्छे से दरदरा ही पीस लेना है.

अब एक कड़ाही में एक कप पानी डालकर इसे मीडियम फ्लेम पर गर्म कर लेना है.

जब पानी उबलकर गर्म हो जाएं तो आपको इसमें सूजी, दरदरा पिसा कॉर्न, बारीक कटा प्याज, शिमला मिर्च डालकर मिला लेना है.

Suji Tikki recipe

इसके बाद आपको इसी में 3 चम्मच-तेल, चिली फ्लेक्स और स्वादानुसार नमक मिक्स कर लेना है.इसके बाद गैस की आंच तेज कर अच्छे से मिलाते रहें जिससे गांठ न रह जाए.

जब सामग्री कड़ाही से चिपकना छोड़ दे तो गैस बंद कर दीजिए. अब इस मिश्रण को कुछ देर के लिए अलग रख दें जिससे अच्छी तरह से ठंडा हो सकें. इसके बाद दोनों हाथों से आटे की तरह मिश्रण को गूंथ लीजिए.

अब टिक्की के लिए मिश्रण तैयार हो गया है. इसके बाद हाथों में थोड़ा सा तेल लगाकर मिश्रण हाथ में लें और उसे टिक्की का आकार देकर ब्रेड के चूरे में डालकर चारों ओर अच्छे से चूरा लपेट दें और टिक्की को एक प्लेट में अलग रखते जाएं.

इसी तरह एक-एक कर सारे मिश्रण की टिक्की तैयार कर लीजिए.अब टिक्की के लिए मिश्रण तैयार हो गया है. इसके बाद हाथों में थोड़ा सा तेल लगाकर मिश्रण हाथ में लें और उसे टिक्की का आकार देकर ब्रेड के चूरे में डालकर चारों ओर अच्छे से चूरा लपेट दें और टिक्की को एक प्लेट में अलग रखते जाएं.

इसी तरह एक-एक कर सारे मिश्रण की टिक्की तैयार कर लें और इसे मीडियम फ्लेम पर तल लीजिए. बस हो गया आपका Suji Tikki तैयार आप इसे गर्मागर्म मनपसंद चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Mango Lassi: घर पर मिनटों में तैयार करें स्वाद में लाजवाब ठंडा-ठंडा मैंगो लस्सी, पढ़ें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.