Yuva Press

Summer Tips: गर्मियों में ऐसे रखें अपने सेहत का ध्यान, मिलेंगे बेहतरीन रिजल्ट

Summer Tips.

Summer Tips: गर्मियों का मौसम आते ही तापमान बढ़ने के साथ ही डाइजेशन संबंधित समस्याएं भी होने लगती है. गर्मियों में पसीना भी खूब निकलता है जिससे इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में अपने सेहत के प्रति जागरूक और सतर्क होना बेहत जरूरी है. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए summer Health Tips लेकर आए हैं जिससे आप गर्मियों में अपने सेहत का ध्यान रख पाएंगे. तो चलिए फटाफट जानते हैं इन टिप्स के बारे में –

Summer Tips

गर्मियों में ऐसे रखें अपने सेहत का ध्यान (Summer Tips)

बाहर के खाने से दूर रहें

गर्मियों के मौसम में हमें बाहर के दूषित स्ट्रीट फूड नहीं खाने चाहिए. गर्मियों के दिनों (Summer Tips) में बाहर के खाने से दूरी बनाना बेहद जरूरी है. क्योंकि बाहर के स्ट्रीट फूड से पेट में बैक्टीरियल इंफेक्शन और पेट को एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है. इसलिए गर्मियों में बाहर के खाने से परहेज बहुत जरूरी है.

Summer Tips

हल्का भोजन करें

गर्मियों के मौसम में आपको हल्का भोजन करना चाहिए.भोजन करते समय सबसे जरूरी यह है कि आप थोड़ा-थोड़ा करके कई बार खाएं ना कि एक बार में ही. गर्मियों (Summer Tips) के मौसम में एक ही बार में अधिक भोजन या हैवी भोजन से परहेज करना चाहिए. बहुत ज्यादा फैट या कार्बोहाइड्रेट वाले भोजन से गर्मी पैदा होती है. इसलिए इससे परहेज करना चाहिए. हैवी भोजन के स्थान पर आप ताजी सब्जियां या फलों का सेवन कर सकते हैं. खासकर आपको उन फलों या सब्जियों का सेवन करना चाहिए जिसमें पानी की मात्रा अधिक हो जैसे संतरा,तरबूज, नारियल पानी आदि.

Summer Tips

पानी का खूब करें सेवन

गर्मियों में अपने सेहत का ध्यान रखने के लिए आपको पानी का खूब सेवन करना चाहिए. गर्मियों (Summer Tips) में धूप से पसीना होता है जिससे डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है और इससे शरीर में बुखार का भी खतरा बढ़ जाता है. इसलिए इस समस्या से बचने के लिए आपको अधिक से अधिक पानी का सेवन करना चाहिए और अगर आप कही ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको अपने साथ एक वाटर बाटल जरूर से रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें:Skin care: गर्मियों में चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है आइस क्यूब, ऐसे करें उपयोग

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.