बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) बॉडी शेमिंग को लेकर भड़क गई हैं। दरअसल, हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने स्वरा की पुरानी और नई तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए उनके लुक्स की तुलना की। इतना ही नहीं यूजर ने स्वरा के बढ़े हुए वजन का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘वह खाती क्या हैं?’ स्वरा ने ट्रोलर की इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं मां बन गई हूं, कुछ अच्छा करो नलिनी।’
स्वरा पहले भी यूजर को डांट चुकी हैं

स्वरा पेशे से खुद को फूड ब्लॉगर कहने वाली सोशल मीडिया यूजर नलिनी को भी डांट चुकी हैं। कुछ दिन पहले नलिनी ने अपने खाने की प्लेट की फोटो शेयर की थी जिसमें पनीर और फ्राइड राइस रखे हुए थे। फोटो शेयर करते हुए नलिनी ने लिखा था, ‘मुझे शाकाहारी होने पर गर्व है। मेरी प्लेट आंसुओं, क्रूरता और पाप से मुक्त है। स्वरा ने इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा- ‘सच कहूं तो। मुझे शाकाहारी लोगों की एक बात समझ नहीं आती। आपकी पूरी डाइट गायों को जबरन गर्भवती करने, फिर उन्हें उनके बछड़ों से अलग करने और उनका दूध चुराने से बनी है। इसके अलावा आप जड़ वाली सब्जियां खाते हैं, जिससे पूरा पौधा ही मर जाता है। आराम करें, ज्यादा सवाल पूछने की जरूरत नहीं है क्योंकि बकरीद है।’ इस कमेंट पर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया।
मुखर होने की वजह से नहीं मिल रहा काम

स्वरा हाल ही में इंडस्ट्री में साइडलाइन किए जाने के अपने बयान की वजह से भी चर्चा में रही थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि विवादित मुद्दों पर अपनी राय रखने और मुखर होने की वजह से उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है। उन्हें फिल्ममेकर्स और इंडस्ट्री के लोग साइडलाइन कर देते हैं। फिल्ममेकर्स उनके खिलाफ गलत बातें बोलते हैं और उन्हें विवादित एक्ट्रेस का टैग देकर काम नहीं देते।