Yuva Press

Tadka khichdi: घर पर मिनटों में तैयार करें होटल जैसा तड़का खिचड़ी, ऐसे हो जाएगा तैयार

TADKA KHICHDI

Tadka khichdi: अगर आप भी रोज रोज के खाने से बोर हो गए हैं और कुछ बेहद लज़ीज़ और नया ट्राई करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है आज हम आपके लिए लाएं हैं Tadka khichdi की रेसिपी इसे बनाना बेहद आसान है बिना किसी झंझट के झटपट से मिनटों में बनकर तैयार भी हो जाता है. तो देर किस बात कि चलिए फटाफट जानते हैं Tadka khichdi की बेहतरीन रेसिपी –

TADKA KHICHDI

आवश्यक सामग्री (Tadka khichdi)

2/3 कप चावल
1/3 कप अरहर दाल
दो चम्मच लहसुन कटा
आधा चम्मच जीरा
राई
हल्दी
लाल मिर्च पाउडर
7-8करी पत्ता
एक चम्मच तेल
नमक – स्वादानुसार

TADKA KHICHDI

बनाने की विधि

Tadka khichdi बनाने के लिए सबसे पहले आपको चावल और दाल को साफ कर लेना है और फिर एक कटोरे में डालकर उन्हें पानी से दो-तीन बार धो लेना है.

इसके बाद आपको दाल-चावल को कुकर में डालें और उसमें साढ़े तीन कप पानी मिला देना है.

अब इसमें हल्दी पाउडर और स्वादानुसार नमक डाल देना है.अब कुकर को बंद कर गैस पर चढ़ा देना है. फिर कुकर में 4 सीटियां आने देना है उसके बाद गैस धीमी कर दें और 2-3 सीटियां और लगाना है.

TADKA KHICHDI

इसके बाद गैस बंद कर दें और कुकर का प्रेशर अपने आप रिलीज होने देना है.अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म कर लेना है.

तेल गर्म हो जाने के बाद उसमें कटी हुई लहसुन कलियां, जीरा और करी पत्ते डालकर भून लेना है. जब लहसुन कलियां हल्की सुनहरी हो जाएं तो उसमें लाल मिर्च पाउडर डाल देना है.

अब आपको कुकर खोलकर दाल-चावल खिचड़ी को चम्मच से मिलाना है और ऊपर से लहसुन और मसाले तड़का डाल देना है.

इस खिचड़ी में चम्मच से ठीक ढंग से मिला देना है.स्वाद और पोषण से भरपूर Tadka khichdi बनकर तैयार है आप इसे गर्मागर्म मनपसंद चटनी या अचार के साथ सर्व कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Mint Jeerajal: गर्मियों में ठंडक का एहसास दिलाएगा पुदिना जलजीरा, पढ़ें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.