Yuva Press

Salman Khan की Tiger 3 का टीजर हो गया रिलीज! फैंस बोले- ‘अब टूटेगा जवान-पठान का रिकॉर्ड

4e05f62f1430f563f83e97dee866f7638f59c89d8cd66afb83accf7f8c6f0bca.0

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। सलमान खान की इस फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है और इसकी रिलीज का इंतजार किया जा रहा है। फिल्म ‘टाइगर 3’ इसी साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। बताया जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर इसी महीने रिलीज होने वाला है। आइए जानते हैं इस फिल्म का ट्रेलर कब आएगा।

फिल्म ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज होगा

ed2e1bb4c3383e499b76f1265fad51f2e5847073b711ce4bfcb4bb6cf69d2a98.0

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर सामने आ गया है। अब मेकर्स ने फिल्म ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर 16 अक्टूबर यानी सोमवार को रिलीज किया जाएगा। फिल्म ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आने के बाद फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। फैंस का कहना है कि अब ‘पठान’ और ‘जवान’ का रिकॉर्ड टूटने वाला है।

फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित

70f578b52343636c260bd87df5d95eded4bc7c23bdd184c4d363e3cc271d875f.0

मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बन रही सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ का टीजर देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। साल 2023 में सलमान खान की यह दूसरी फिल्म है, इसलिए प्रशंसक सिनेमाघरों में फिल्म ‘टाइगर 3’ देखने के लिए उत्साहित हैं। आपको बता दें कि सलमान खान की पिछली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद 2023 पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।