Yuva Press

तेरे इश्क में: धनुष ने KRITI SANON को ‘मुक्ति’ के रूप में किया पेश, भावुक टीज़र में रिलीज़ डेट का खुलासा

we 1

आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। उनकी नई फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जिसमें Kriti Sanon को ‘मुक्ति’ के रूप में पेश किया गया है। धनुष ने न केवल फिल्म की रिलीज़ डेट का खुलासा किया, बल्कि इस इमोशनल ड्रामा का टीज़र दर्शकों के साथ साझा किया।

Kriti Sanon बनीं ‘मुक्ति’, धनुष के किरदार शंकर की प्रेमिका

image 540

फिल्म के लेटेस्ट टीज़र में, धनुष के किरदार शंकर की दुनिया में Kriti Sanon ‘मुक्ति’ के रूप में एंट्री करती हैं। उनका किरदार एक दमदार और साहसी महिला का है, जो अपने इश्क और जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ती है। टीज़र में Kriti को पेट्रोल का कैन लेकर दंगे के बीच खड़े दिखाया गया है, जहां वह कहती हैं,
“तुम्हें मोहब्बत है मुझसे मगर, इश्क ही मुझे भी हो ये जरूरी तो नहीं।”
इसके बाद वह खुद पर पेट्रोल डालती हैं और सिगरेट जलाने के लिए बैठ जाती हैं।

धनुष और आनंद एल राय की एक और दमदार कहानी

image 541

धनुष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का टीज़र शेयर करते हुए लिखा,
“कुछ प्रेम कहानियां आग से भी उठ खड़ी होती हैं। शंकर और मुक्ति की इस कहानी को देखें। #तेरेइश्कमें – #रांझणा की दुनिया से एक और कहानी जो हमेशा याद रहेगी।”
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Kriti Sanon के किरदार पर आनंद एल राय का संदेश

image 542

डायरेक्टर आनंद एल राय ने इंस्टाग्राम पर कृति के किरदार की तारीफ करते हुए लिखा,
“इश्क में सवाल, इश्क में जवाब। चुप रहना मुहाल, कह देना बवाल। देर से सही, पर हीरोइन का जवाब आ ही गया।

म्यूजिक और प्रोडक्शन

फिल्म को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और कलर येलो ने प्रोड्यूस किया है। ‘तेरे इश्क में’ का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और इसे हिमांशु शर्मा ने लिखा है। ए.आर. रहमान का संगीत और इरशाद कामिल के गीत फिल्म को और खास बना रहे हैं। यह फिल्म हिंदी और तमिल भाषाओं में 28 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगी।