Yuva Press

Tata Punch का नया अवतार, अपने सस्ते कीमत और जबरदस्त फीचर्स से करेगा Audi की छुट्टी!

opening e267b86eb1

TATA Punch Offer : महिंद्रा मोटर्स की थार काफी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। हालांकि, मारुति की जिम्नी ने महिंद्रा की थार को कड़ी टक्कर दी थी और इन दोनों गाड़ियों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही थी। हर कोई दोनों गाड़ियां की अपने अपने अनोखे फीचर्स की जमकर तारीफ करते नजर आता हैं, लेकिन अब टाटा (TATA Motors) इन दोनों को पीछे छोड़ने की तैयारी कर रही है। इस कंपनी ने सड़कों पर एक दमदार एसयूवी लॉन्च की है, जिसे देखकर हर कोई इसका दीवाना हो गया है और इसे थार और जिम्नी से बेहतर बता रहा है। लेकिन टाटा की वो कौन सी गाड़ी है जिसके फीचर्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं।

टाटा की इस गाड़ी के फीचर्स करेगी अब ऑडी की छुट्टी!

top 3 202111715762

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने पंच का सीएनजी वर्जन को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि पेट्रोल वेरिएंट में यह एसयूवी पहले से ही लोगों को पसंद आ रही थी और अब जब लोगों ने इसका सीएनजी वर्जन देखा है इसकी भी बिना तारीफ करे कोई नहीं रह पा रहा है। इसे मिनी एसयूवी के कॉन्सेप्ट में एक दमदार गाड़ी के तौर पर पेश किया गया है और इसका माइलेज भी काफी अच्छा है और शानदार इंटीरियर की वजह से यह बेहद शानदार दिखती है। आइए आपको बताते हैं कि इस गाड़ी की कीमत कितनी है, जिसके चलते लोग इसे महिंद्रा और मारुति की बाकी गाड़ियों से बेहतर बताते नजर आ रहे हैं।

सस्ते दाम में खरीदने का मोका न गवाए, मात्र इतने हजार में घर लाए!

102110465

टाटा पंच में हर वो खूबी है जो इसे नंबर वन गाड़ी बना रही है। यह कार डुअल्टन कलर में भी उपलब्ध है और इसके साथ ही अब इस कार में आपको कैमरे का विकल्प भी मिलेगा, इतने मॉडर्न फीचर्स के बाद बात करते है इसकी कीमत की तो टाटा ने अपनी सीएनजी पंच की कीमत सिर्फ ₹300000 रखी है। ₹300000 की डाउनपेमेंट करने के बाद आप बाकी रकम आसान किस्तों में चुका सकते हैं, जिसके चलते हर कोई पंच के फीचर्स की तारीफ कर रहा है और इसे बेहतरीन कार बता रहा है।