Yuva Press

Jawaan का आया प्रीव्यू, Shahrukh khan के लुक को देखकर उड़े लोगों के होश

IMG 20230711 WA0076

‘जवान’ (Jawan) का प्रिव्यू आ गया है। बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान (Shahrukh Khan) फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के बाद अब जवान से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी में है। जैसे-जैसे फिल्म जवान की रिलीज डेट सामने आती जा रही है, वैसे फिल्म से जुड़े अपडेट भी आते जा रहे है। हाल ही में शाहरुख खान ने ट्विट कर बताया था कि उनकी फिल्म जवान का प्रिव्यू 10 जुलाई को रिलीज होगा। किंग खान ने यह वादा भी पूरा कर दिया है और प्रिव्यू जारी कर भी दिया गया है। फिल्म का प्रीव्यू आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस प्रीव्यू में शाहरुख खान के कई लुक देखने को मिले है। तो आइए जानते है कैसा है ‘जवान’ का प्रीव्यू।

 

जवान का प्रीव्यू हुआ जारी

 

 

बता दे कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और साऊथ एक्ट्रेस नयनतारा ( Nayantara) की फिल्म जवान रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर छा गई है। इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि प्रीव्यू है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है। फिल्म जवान के इस प्रीव्यू में शाहरुख खान के कई लुक देखने को मिले है। कभी वो बहुत हैंडसम दिख रहे है, तो कभी बहुत डरावने दिख रहे है।

 

एक्शन की है भरमार

IMG 20230711 WA0077

आप इस प्रीव्यू को देखने के बाद फिल्म पठान के भी एक्शन सीन भूल जाएगें। इस वीडियो में आपको शाहरुख खान के कई सारे अवतार देखने को मिलेगें, जिसमें वो समार्ट और डरावने दोनों लग रहे है। इस फिल्म में किंग खान पठान से भी ज्यादा एक्शन सीन करते नजर आएगें। इस वीडियो में शाहरुख खान के अंदाज के अलावा तगड़े डॉयलाग भी देखने को मिलेगें। यह प्रीव्यू लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

 

मूवी में नजर आएंगे यह एक्टर-एक्ट्रेस

IMG 20230711 WA0064

आपको बता दे कि फिल्म जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा के साथ-साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और साउथ एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Setupati) भी नजर आएगें। फिल्म के प्रीव्यू वीडियो के बाद अब फैंस मूवी के रिलीज होने का इतंजार कर रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है।