अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ (Panchayat 3) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और दोनों ही सीजन ब्लॉकबस्टर रहे हैं। वहीं, अब फैंस को ‘पंचायत 3’ की रिलीज का इंतजार है। हालांकि, अभी सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। हां, लेकिन मेकर्स ने फैंस को तोहफा जरूर दिया है। दरअसल, अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘पंचायत 3’ का नया टीजर शेयर किया है।
‘पंचायत 3’ का नया टीजर रिलीज
दरअसल, फैंस ‘पंचायत 3’ की रिलीज का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए ‘पंचायत 3’ का नया टीजर शेयर किया है। ‘पंचायत सीजन 3’ के इस टीजर वीडियो को शेयर करते हुए कहा गया है कि panchayat3date.com पर जाकर लॉकी हटाइए और सीरीज की रिलीज डेट जान लीजिए। लेकिन यह महज एक मजाक निकला, क्योंकि लिंक खोलने पर लौकी और कुछ कैप्शन के अलावा कुछ नहीं दिखा। हालांकि फैंस को मेकर्स का यह मजाक बिल्कुल पसंद नहीं आया।
‘पंचायत 3’ में होगी नए एक्टर्स की एंट्री
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ‘पंचायत’ एक्टर चंदन कुमार ने सीरीज से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर की। इस दौरान चंदन ने बताया कि ‘पंचायत 3’ की कहानी क्या होगी? इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तीसरे सीजन में नए एक्टर्स की एंट्री होने वाली है। चंदन कुमार ने अपने इंटरव्यू में कहा- “पहले और दूसरे सीजन में मुझे लोगों का खूब प्यार मिला है। एक कलाकार के तौर पर मैंने अपने रोल को एक आकार दे दिया है, इसलिए अब मैं चाहकर भी इसमें कुछ नया नहीं कर सकता। वहीं, इस सीजन में कहानी का फॉर्मेट वही रहेगा, लेकिन इसकी कहानी एक नई दिशा लेते हुए आगे बढ़ेगी। इसमें कुछ नए एक्टर्स भी नजर आएंगे।