Yuva Press

Thekua Recipe:घर पर बनाएं बिहार का मशहूर ठेकुआ, झटपट से नोट कर लें रेसिपी

Thekua Recipe

Thekua Recipe: आपने बिहार का मशहूर लिट्टी चोखा तो खाया ही होगा लेकिन आज हम आपके लिए जो रेसिपी लाएं है अगर आपने एक बार ट्राई कर लिया तो बार-बार बनाकर खाएंगे.हम बात कर रहे हैं बिहार का मशहूर Thekua Recipe इसे बनाना बेहद आसान है और यह स्वाद में इतना लाजवाब होता है कि आप तारिफ करते नहीं थकगे. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Thekua Recipe

आवश्यक सामग्री (Thekua Recipe)

आधा कप गुड़
एक छोटी चम्मच सौंफ
आधा कप सूजी
चार पिसी हुई हरी इलाइची
एक बड़ी चम्मच कटी किशमिश
दो कप गेहूं का आटा
एक बड़ा चम्मच कटा हुआ बादाम
दो बड़ी चम्मच सूखा कद्दूकस किया नारियल
देसी घी
फ्राई करने के लिए घी या तेल

Thekua Recipe

बनाने की विधि

बिहार का मशहूर Thekua Recipe बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कप पानी में गुड़ को डालकर अच्छे से घोल लेना है.आप चाहें तो गैस पर रखकर गुण और पानी को घोल लेना है.

अब आपको एक बड़ी थाली में गेहूं का आटा, किशमिश ,बादाम, सौंफ, इलाइची, नारियल और घी डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है.

अब इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद आपको सूजी और गुड़ वाला घोल डालकर सख्त आटा गूंथ कर तैयार कर लेना है.अब आपको 10 मिनट तक ढककर रख देना है.

Thekua Recipe

अब आटे को आपको अच्छे से मसलकर गोल गोल करके थेकुआ के सांचे से डिजाइन बना लेना है और तेल में मीडियम फ्लेम पर डालकर दोनों साइड से गोल्डन ब्राउन कर लेना है.

बस तैयार है आपका बिहार का मशहूर ठेकुआ आप चाहें तो इस Thekua को 10-15 तक डब्बे में स्टोर करके भी रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Veg Sandwich: नाश्ते में झटपट से तैयार करें सेहत से भरपूर वेज सैंडविच,नोट कर लें रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.