इस वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) अपने विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) में वापस आ गए हैं। पिछले हफ्ते कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने वीकेंड का वार की कमान संभाली थी, मगर इस बार सलमान अपने स्वैग से सभी को मात देते नजर आए। सलमान खान ने शनिवार को जिया शंकर और मनीषा रानी (Manisha Rani) को फटकार लगाई। वहीं अब फैंस की नजरें रविवार को होने वाले एविक्शन पर टिकी हैं। इस रविवार टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ चुके हैं। चलिए आपको बताते है कौन होगें वो कंटेस्टेंट्स।
फलक नाज़ और जेड हदीद हुए घर से बेघर
बता दे कि बिग बॉस ओटीटी 2 में पिछले दो हफ्ते से कोई एविक्शन नहीं हुआ है। ऐसे में मेकर्स ने इस हफ्ते डबल एविक्शन के जरिए 2 कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर करने का प्लान बनाया हैं। वोटिंग ट्रेंड में फलक नाज़ (Falaq Naaz) और जेड हदीद (Jad Hadid) बॉटम 2 में थे
https://twitter.com/TheKhabriTweets/status/1682785022355603456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1682785022355603456%7Ctwgr%5Ee91aa1cb16fa2b674038919aba6f541652d4eeec%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-5017483593167363602.ampproject.net%2F2307052224000%2Fframe.html
और इन दिनों इस वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट्स का पत्ता कट जाएगा। कम वोटों के आधार पर फलक नाज़ और जेड हदीद को शो से बाहर कर दिया जाएगा। रविवार के एपिसोड में सलमान खान इन दिनों के प्रतियोगियों के बेघर होने की घोषणा करेंगे। बिग बॉस के कई फैन पेज पर इसकी जानकारी दी गई है।
मनीषा रानी और जिया शंकर की लगी क्लास
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने सबसे पहले जिया शंकर (Jiya Shankar) की क्लास लगाई। सलमान खान बिना कुछ कहे जिया से मिर्ची वाला पानी पीने के लिए कहते हैं। इसके बाद सलमान ने कहा कि जिया तुम समझ गई होगी कि मैंने यहां ऐसा क्यों कहा।
हालांकि, जिया शंकर सलमान खान की हर बात पर सिर्फ मुस्कुरा रही थीं, जिससे सलमान नाराज हो गए और उन्हें एलविश यादव (Elvish Yadav) से माफी मांगने के लिए कहा। इसके बाद सलमान खान आए मनीषा रानी पर आए और उन्होंने अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) और आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) के बीच फर्जी लव एंगल चलाने के लिए मनीषा की क्लास लगाई और उनके चेहरे को बेनकाब किया।