Yuva Press

TATA Motors की इन 2 गाडियों ने सेफ्टी के मामले में रच डाला इतिहास, सुनते ही महिंद्रा की हुई सिटी पिटी गुल

IMG 20231026 WA0026

TATA Motors Safari And Harrier Safety Rating: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी नई सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। नई सफारी फेसलिफ्ट की कीमत 16.19 लाख रुपए से शुरू होती है जबकि नई हैरियर फेसलिफ्ट की कीमत 15.49 लाख रुपए से शुरू होती है। सुरक्षा के मामले में ये दोनों एसयूवी काफी आगे हैं। दरअसल, इनके लॉन्च के साथ ही ग्लोबल NCAP की सेफ्टी रेटिंग भी सामने आ गई है और इन दोनों को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Global NCPA ने दिए सुरक्षा रेटिंग के 5-स्टार

1000009088

GNCPA ने क्रैश टेस्ट के आधार पर इसे 5-स्टार रेटिंग दी है। नई सफारी और हैरियर को वयस्क सुरक्षा के लिए 34 में से 33.05 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 45 अंक मिले। यह किसी भी भारतीय कार द्वारा हासिल किए गए सबसे ज्यादा अंक हैं। यह इन दोनों को भारतीय सड़कों पर सबसे सुरक्षित कारें बनाता है।

नई Tata Safari और Harrier का है दमदार इंजन

1000009085

इन दोनों में समान 2.0L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन होगा, जो 170PS पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प दिया गया है। हालांकि, दोनों के माइलेज में थोड़ा अंतर है।

दोनों गाडियां देंगी शानदार माइलेज

1000009082

नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 16.30 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 14.50 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है, जबकि नई हैरियर मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ क्रमशः 16.08 किमी प्रति लीटर और 14.60 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।