Yuva Press

Welcome 3 में हुई इस एक्टर की एंट्री, नाम जान खुशी से झूम उठेंगे फैंस

5be2381a8522801951f36a9ba05c48e874b1707d274a906cbcce5461d316df63.0

Welcome 3: मल्टीस्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग कुछ दिनों पहले ही शुरू हुई है, जिसकी जानकारी अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी थी। आपको बता दें कि यह फिल्म ‘वेलकम’ की तीसरी फ्रेंचाइजी है। वहीं, वेलकम के तीसरे पार्ट की शूटिंग चल रही है, आज इस फिल्म के पहले पार्ट यानी ‘वेलकम’ को रिलीज हुए 16 साल हो गए हैं, ऐसे में खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में है।

वेलकम 3 में हुई इस एक्टर की एंट्री

19436f4b8f4293c4eb5cae3f01ee2047776d2fa3c8f51d07eeb986ff36805d74.0

अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो ‘वेलकम 3’ का बीटीएस वीडियो है। इस वीडियो में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त नजर आ रहे हैं। संजय बाइक चलाते नजर आ रहे हैं तो वहीं अक्षय कुमार घोड़े पर नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर अक्षय कुमार ने संजय दत्त के उनकी फिल्म में शामिल होने की जानकारी दी है। अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”कितना अद्भुत संयोग है, आज हम वेलकम के 16 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं और हम वेलकम की तीसरी फ्रेंचाइजी की शूटिंग भी कर रहे हैं।” ऐसे में संजू बाबा. फिल्म का स्वागत करना बहुत अच्छा है। “आप अंदर हैं, आप क्या सोचते हैं?” वेलकम 3″में संजय दत्त की एंट्री की खबर सुनकर फैंस खुशी से उछल रहे हैं और अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।

“वेलकम 3” में नजर आएंगे ये सितारे

20d1a6ca10f3236c0f89d220fa6f114ce69ca6f3a198fcabbb777042fbd67e1a.0

फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर होगी। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें इंडस्ट्री के एक से एक बेहतरीन सितारे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, लारा दत्ता, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, कृष्णा अभिषेक, राजपाल यादव, परेश रावल, जॉनी लीवर जैसे कलाकार हैं, अब संजय दत्त हैं इसमें भी फिल्म का हिस्सा बनने के बाद अब वह बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं।