SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम SBI Green Rupee Term Deposit शुरू की है.SBI के इस स्कीम में भारतीय नागरिकों के साथ ही एनआरआई भी पैसा लगा सकते हैं. निवेशक तीन अलग-अलग अवधियों- 1,111 दिन, 1,777 दिन और 2,222 दिन के लिए ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट में पैसा लगा सकते हैं.
SBI के नए scheme के निवेश की ये होगी अवधि
एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट में कोई भी भारतीय व्यक्ति, नॉन इंडिविजुअल्स और अनिवासी भारतीय निवेश कर सकता है. इस स्कीम का टैन्योर 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन है. निवेशक इनमें से कोई एक अवधि चुन सकता है.
इस Scheme में इतना मिलेगा ब्याज
SBI Green rupee term deposit में 1111 दिन और 1777 के लिए पैसा लगाने वाले आम ग्राहकों को 6.65 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाएगा. वहीं, 2222 दिन के लिए पैसा निवेश करने वाले ग्राहकों को 6.40 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. सीनियर सिटीजन को बैंक अतिरिक्त ब्याज देगा. बल्क डिपॉजिट्स पर 1111 दिन और 1777 दिन के लिए पैसा लगाने पर 6.15 फीसदी और 2222 दिन की अवधि के लिए पैसा लगाने पर 5.90 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा.
प्री-मैच्योर विड्रॉल की भी है सुविधा
SBI ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट में निवेशकों को प्री-मैच्योर विड्रॉल की सुविधा मिलेगी. इसका मतलब है कि आप इस एफडी में लगाए पैसे को मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले ही निकाल सकते हैं. यही नहीं बैंक इस एफडी पर लोन और ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा भी देगा. इस Scheme पर भी इनकम टैक्स रूल्स के अनुसार टीडीएस भी लागू होगा.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss: नॉमिनेशन टास्क में मचा बवाल,विक्की मुनव्वर में हुई भयंकर लड़ाई