Yuva Press

Urvashi Rautela के साथ मैदान में हुआ ऐसा, अब बहाने पड़ रहे है आसूं

935e26fcf5322a3a6c18e291c868589313874a1da81e96f200e624d990290a22.0

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं जो आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से एक्टिंग की दुनिया में हैं और लोग उन्हें खूब पसंद भी करते हैं। उर्वशी रौतेला आज जहां भी हैं वो सिर्फ अपनी मेहनत की वजह से हैं, जिसकी वजह से आज बच्चा-बच्चा उन को जानता है। उर्वशी रौतेला की अदाओं का हर कोई दीवाना है और आज उर्वशी रौतेला करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन हैं। उर्वशी रौतेला इस समय मीडिया में सुर्खियों में हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में उर्वशी रौतेला को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है, वो ये है कि कल हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान उर्वशी रौतेला मैच देख रही थीं। मैदान पर उनके साथ बहुत गलत हुआ है जिसके कारण उर्वशी इस समय काफी दुखी हैं और आंसू बहा रही है। उर्वशी ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर किया है।

उर्वशी रौतेला के साथ हुआ यह गलत काम

6600f27650c036ac07e031221993a0fe2664e8af4a2b47c150f87ac68eca4dbd.0

उर्वशी रौतेला इस वक्त काफी दुखी हैं और रह-रहकर उनके आंसू निकल रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि जब उर्वशी रौतेला भारत-पाकिस्तान का मैच देखने अहमदाबाद गई थीं, जब मैच चल रहा था तो उर्वशी भी मैच देख रही थीं। इस के दौरान कई चीजें गलत हुईं, जिसके बाद उर्वशी इस समय काफी दुखी हैं। आपको बता दें कि कल मैच के दौरान उर्वशी का एक सबसे कीमती सामान मैदान के पास से गायब हो गया या यूं कह सकते हैं कि खो गया जिसके कारण उर्वशी रौतेला इस वक्त काफी दुखी हैं। चक्कर आपको बताते है कि उनके साथ क्या गलत हुआ और उन्होंने क्या खोया जिसके कारण वह इतनी दुखी हैं।

उर्वशी रौतेला की खो गई है ये बेहद कीमती चीज

d21f54a445b04c69555527f0fa9a3a551d870616667cc2f4c120fff3cbf8f497.0

उर्वशी रौतेला इस वक्त मीडिया में सुर्खियों में हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में उर्वशी रौतेला को लेकर एक खबर सामने आई है कि कल जब उर्वशी रौतेला भारत-पाकिस्तान का मैच देखने गई थीं तो उस दौरान उर्वशी रौतेला की एक बेहद कीमती खो गई थी। जिसकी वजह से उर्वशी इस वक्त काफी दुखी हैं। आपको बता दें कि कल मैच के दौरान उर्वशी रौतेला का 24 कैरेट गोल्ड मोबाइल फोन गायब हो गया या यूं कहें कि खो गया। यह बात खुद उर्वशी ने सोशल मीडिया के जरिए बताई है और कहा है कि अगर किसी को यह फोन मिले तो वह इसे जरूर लौटा दे। यही वजह है कि उर्वशी रौतेला इस समय अपने मोबाइल फोन की वजह से काफी दुखी हैं।