Bigg Boss 17: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान से खानजादी का झगड़ा हो गया. शो में जहां एक तरफ एक सदस्य शो से एलिमिनेट हो गया, वहीं दूसरी तरफ शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ओरी ने बिग बॉस के घर में प्रवेश किया है.
शो से इस सदस्य का सफर हुआ खत्म (Bigg Boss 17)
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में salman khan के शो से एक और सदस्य बेघर हो गया. जहां एक तरफ शो में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुईं. वहीं शनिवार के वार पर खानजादी का सलमान खान से झगड़ा हो गया. गुस्से में सलमान खान ने उन्हें घर को छोड़ने के लिए कह दिया.

बता दें कि, बिग बॉस शो से ये सदस्य हुआ घर से बेघर. इस हफ्ते जिसका सफर बिग बॉस से खत्म हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि जिग्ना वोरा है. जिग्ना वोरा कम वोट मिलने की वजह से शो से बाहर हो गई हैं. जिग्ना के घर से एलिमिनेट होने पर रिंकू और मुनव्वर के काफी इमोशनल नज़र आए. बता दें कि, जिग्ना वोरा से पहले सोनिया बंसल, नावेद सोले और मनस्वी ममगई शो से बाहर हो चुकी हैं.

बिग बॉस में धमाल मचाने आई सनी लियोनी
बिग बस में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट ओरी ने सलमान खान को अपनी बातों से खूब हंसाया. वही सनी लियोनी और अभिषेक सिंह ने बतौर गेस्ट शो में एंट्री ली. शो में सनी लियोनी और अभिषेक सिंह ने कंटेस्टेंट से टास्क कराया, जिसमें उन्होंने यह बताया कि शो में किसके साथ उनकी बॉन्डिंग नहीं हो पाएगी.
खानजादी और सलमान खान का हुआ झगड़ा
वीकेंड के वार पर अक्सर घर वाले एक दूसरे से लड़ाई करते हुए नज़र आते हैं और सलमान खान पर इस पर बात करते नज़र आते हैं. लेकिन इस शनिवार के विकेंड के वार पर शो के होस्ट सलमान खान का खुद एक कंटेस्टेंट से झगड़ा हो गया. दरअसल, खानजादी अपने फिजिकल हेल्थ को लेकर ट्रिगर हो जाती हैं.यह देखकर Salman Khan खानजादी से बोलते हैं कि अगर उन्हें हेल्थ को लेकर बात ही नहीं करनी थी तो क्यों इसका मुद्दा बनाया. इसी बीच खानजादी बोलती हैं कि उन्हें घर जाना है. वह चीखते हुए रोने लगती हैं. सलमान कहते हैं कि जाना है तो जाओ, हर जगह भागती रहो और जाओ. तुम यहां अपनी मर्जी से नहीं आईं और अपनी मर्जी से नहीं जा सकती. खानजादी बुरी तरह रोने और चिल्लाने लगती हैं.अंकिता फिर सलमान को बताते हैं कि खानजादी तीन साल तक व्हीलचेयर पर रही हैं. वह गिर गई थीं तो चोट लगी थी.इसी बात का खानजादी मुद्दा बना देती हैं और बुरी तरह चिल्लाकर रोने लगती हैं.वह गालियां देने लगती हैं.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: वाइल्ड कार्ड एंट्री पर Anjali Arora ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात