2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ (Stree 2) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। भूतनी के किरदार में श्रद्धा कपूर की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी। इसके बावजूद कहानी को जिस तरह से गढ़ा गया था, उसे लोगों ने खूब पसंद किया। मेकर्स अब इसका पार्ट 2 लाने जा रहे हैं। ‘स्त्री’ का सीक्वल कुछ ही महीनों में रिलीज होने वाला है। इसी बीच फिल्म में एक सुपरस्टार की एंट्री को लेकर अपडेट सामने आई है।
‘स्त्री 2’ का हिस्सा होंगे ये एक्टर्स
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार की एंट्री होगी। अक्षय कॉमेडी रोल करने में माहिर हैं। उन्होंने ‘भूल भुलैया’, ‘हेरा फेरी’, ‘वेलकम’ समेत कई कॉमेडी फिल्में की हैं। अब वे स्त्री 2 में एक बार फिर कॉमेडी करते नजर आ सकते हैं।
इन दिनों रिलीज हो रही है ‘स्त्री 2’
डरावने सीन और हंसी से भरपूर ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को रिलीज होगी। मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ‘स्त्री 2’ का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। कुछ दिनों पहले फिल्म का एक गाना भी रिलीज हुआ था, जिसमें तमन्ना भाटिया के बोल्ड मूव्स देखने को मिले थे।