Yuva Press

Netflix की ये वेब सीरीज सोशल मीडिया पर मचा रही है धूम, नाम जानकर ही जाओगे हैरान

d763bfa1900a9735196c1620ef8603447281bb2ea1c84224eef23339d841270e.0

नेटफ्लिक्स (Netflix) ढेर सारी बेहतरीन टीवी सीरीज पेश करता है, हर हफ्ते एक नए सीज़न का प्रीमियर होता है, ताकि आप जब चाहें उन्हें देख सकें, लेकिन इतने सारे विकल्पों के साथ, यह चुनना मुश्किल हो सकता है कि कौन सी वेब सीरीज देखनी है। अब आपको और परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। आज हम आपको नेटफ्लिक्स की बेस्ट वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा।

1.मिराज Mirage (2018)

4d1480a1ba0d8fd05eee700b196dcb0f6a21053f40e75726291b1d9c2dbd1131.0

ये एक स्पेनिश थ्रिलर फिल्म है जिसमे वेरा और डेविड अपनी बच्ची के साथ नए घर मे शिफ्ट होते हैं, जहां उन्हें 25 साल पुराना एक टेलीविजन सेट और टेपरिकॉर्डर मिलता है लेकिन बाद मे पता चलता है कि वो टेपरिकॉर्डर 25 साल पहले कार एक्सीडेंट मे मरे निको नाम के छोटे बच्चे का है जो मरने के बाद भी एक दिन अचानक वेरा रॉय से लाइव बात चीत करने लगता है। पास्ट और फ्यूचर मे जम्प करती हुई ये स्टोरी 2 टाइमलाइन मे चलती है एक टाइमलाइन मे 1989 और दूसरी टाइमलाइन 2014 की स्टोरी को दिखाती है जिसे समझने के लिए आपको शातिर दिमाग के साथ फोकस की जरूरत पड़ेगी ,मूवी के निर्देशक ने जिस तरह से इस साइंस फिक्सन स्टोरी को स्क्रीन पे उतारा है एक टाइम पे तालिया और सिटिया बजाने का मूड जरूर होगा फिल्म को Netflix पे हिंदी मे देख सकते है।

Genre – Science Fiction, Mystery Thriller. IMDB Rating – 7.4

2. अनकट जेम्स Uncut Gems (2019)

980ea4e55bff504977cbf78a1cfb3db6cb0ab0fcf278c7776a05ea2ae6c8ebb3.0

कहानी एक नसेड़ी जोहरी की है जो एक ऐसा दाव लगाता है जो उसके जीवन को हमेशा के लिए बना सकता है या उसे मिट्टी मे मिला सकता है, फिल्म मे कॉमेडिक् टच जरूर है लेकिन ये डार्क कॉमेडी से थोड़ा ज्यादा हैं, फिल्म की सिनेमेटोग्राफी कमाल की है जिसे देखने के बाद आपको पैसा वसूल वाली फीलिंग जरूर आयेगी। आप इस फिल्म को अपने Netflix पर देख सकते हो।

Genre – Crime, Drama, Thriller.

IMDB Rating – 7.4

3. 1922 (2017)

d932777740609a4d9e3ad656de10c8d25c4f59657be1312535abfba286103c39.0

फिल्म की कहानी विल्फ्रेड नाम के एक आदमी की है जिसे अपनी फैमिली के साथ शहर से दूर फार्म हाउस मे रहना बहुत पसंद है लेकिन उसकी पत्नी अपनी प्रोपर्टी बेचकर शहर मे शिफ्ट होना चाहती हैं इसी बात को लेकर दोनों मे आए दिन झगड़े होते है और पैसों के लिए विल्फ्रेड को अपने बेटे हेनरी के साथ मिलकर पत्नी को मारना पड़ता है। बीच बीच मे मूवी थोड़ी धीमी पड़ती है लेकिन स्टोरी की का कंसेप्ट दमदार है जो को आपको छोटी मोटी गलतियों को इग्नोर करने के लिए मजबूर करेगा। केरेक्टर की एक्टिंग को देखते हुए हर समय एक अलग अनुभव होगा जो फिल्म को और रोमांचक बनाता है आप इस फिल्म को हिंदी मे देख सकते हो।

Genre – Crime, Drama, Horror.

IMDB Rating – 6.2

4. एक्वामैन Aquaman (2018)

a37b03a3eac07608b35d519e930e0ade5a9707e2db4303dda90fe5b8d3d2ffd2.0

फिल्म डीसी कॉमिक के हीरो पर आधारित है जिसमे अमेरिका के लाइट हाउस का एक रखवाला जिसका नाम थॉमस होता है उसे तूफानों के बीच अटलांटिस की मलिका अटलाना से प्यार हो जाता है जो की बहुत ही खूबसूरत है और कुछ महीनों बाद दोनो से एक बच्चा होता है, जिसका नाम अर्थोर पड़ता है, अर्थोर कोई मामूली बच्चा नही है बल्कि एक खास बच्चा हैं जिसके पास समुद्री जीवो से बात करने की शक्ति होती है। समंदर में लड़ाई के एक्सन सीन से लेकर स्पेशल इफेक्ट्स और सिनेमेटोग्राफी कमाल की है जो फिल्म का प्लस पॉइंट है। आप इस फिल्म को हिंदी मे Netflix पे देख सकते है।

Genre – Action, Drama, Adventure.

IMDB Rating – 6.9

5. एक्सट्रैक्शन Extraction (2020)

6015bb27479bd426f4de58a9073f2a006d5283c8c287f58a09d45b018592e9d1.0

फिल्म की कहानी को बांग्लादेश मे सेट किया गया है गई है जो ड्रग माफिया के बेटे ओवी महाजन से शुरू होती है ओवी को एक दूसरा ड्रग माफिया अपहरण कर लेता है, जिसके बाद ओवी को बचाने की जिम्मेदारी एक खिलाडी को दी जाती है, मूवी मे गजब के एक्सन सीन डाले गए है जो आपको बार बार रिवर्स मोड मे फिल्म को देखने के लिए मजबूर करेंगे आप इसे फैमिली के साथ तो नही अपने फ्रेंड्स के साथ Netflix पे जरूर देख सकते है।

Genre – Action, Thriller.

IMDB Rating – 6.7

6. सीक्रेट ऑब्सेशन (Secret Obsession) (2019)

c09ec62a945e5c2ea44a0cdceecf2f66c2bae40dcb2e8e927573a6140a969138.0

नेटफ्लिक्स पर अच्छी हिंदी डबिंग के साथ मौजूद यह एक दमदार साइको थ्रिलर फिल्म है। जिसका क्लाइमैक्स हर किसी को चौका सकता है फिल्म की कहानी एक ऐसी नवविवाहित महिला की है जो एक रात बड़ी दर्दनाक घटना का शिकार हो जाती है। आंख खुलने के बाद वो सब कुछ भूल जाती है। हालांकि उसका पति उसे घर ले जाता है लेकिन उसके मन मे कुछ गलत होने का शक बैठ जाता है।