Top 5 Ott Web Series: ओटीटी का जादू लॉकडाउन से छाया हुआ है। लॉकडॉन के समय से लोगों में ओटीटी को लेकर आकर्षण बढ़ता ही गया और पिछले कुछ सालों से ओटीटी ही फैन फॉलोइंग बढ़ती ही गई और बढ़ती ही जा रही हैं। इसलिए आज हम आपको ओटीटी की टॉप 5 वेब सीरीज (Top 5 Web Series) के बारे में बताने वाले वाले है जिसका डंका आज भी बजता है और लोगों में इन वेब सीरीज को बेहद पसंद भी किया है। टॉप 5 ओटीटी वेब सीरीज की लिस्ट नीचे दी गई है।
Panchayat 2

अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ पंचायत 2 इस साल की टॉप 5 वेब सीरीज़ की लिस्ट में पहले स्थान पर है। इस वेब सीरीज को 5 में से 5 रेटिंग मिली है। इस सीरीज में फुलेरा नाम के गांव में होने वाले राजनीतिक संघर्ष की कहानी दिखाई गई है। पहले सीजन की तरह इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी लोगों को खूब पसंद आया।
Ashram

बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर वेब सीरीज आश्रम 3 सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। लोग इसके तीसरे सीजन का काफी समय से इंतजार कर रहे थे क्योंकि दोनों ही सीजन ब्लॉकबस्टर हिट रहे थे। प्रकाश झा के निर्देशन में बने इस वेब शो को लोगों से खूब सराहना मिली है। दर्शक एसएक्स प्लेयर (MX Player) पर मुफ्त में शो देख सकते हैं।
Bhaukaal 2

मोहित रैना (Mohit Raina) की एक्शन सीरीज भौकाल का दूसरा सीजन टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। भौकाल सीजन 2 रिलीज होने के बाद दर्शकों ने इस वेब सीरीज को भी खूब प्यार दिया। यह शो दर्शकों के लिए एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर मुफ्त में उपलब्ध है।
Apharan 2

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अपहरण 2 है। अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) अभिनीत इस वेब सीरीज को वूट सेलेक्ट (Voot Select) पर स्ट्रीम किया गया है। शो के दमदार एक्शन और कॉमेडी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
Rocket Boys

इस लिस्ट में रॉकेट बॉयज़ पांचवें नंबर पर है। डॉ. होमी जहांगीर भाभा (Dr. Homi Jahangir Bhabha) और डॉ. विक्रम साराभाई (Dr. Vikram Sarabhai) के जीवन पर आधारित इस वेब सीरीज को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। भले ही यह वेब सीरीज हमारी लिस्ट में आखिरी नंबर पर है, लेकिन IMDb पर इसे 8.9 की रेटिंग मिली है, जो कई वेब सीरीज से ज्यादा है। दर्शक इस शो को सोनी लिव (Sony LIV) पर देख सकते हैं।