Yuva Press

Top 5 Web Series In 2023: IMDb ने निकाली इस साल की टॉप रेटेड वेब सीरीज की लिस्ट

Top 5 Web Series Of 2023

Top 5 Web Series In 2023: साल 2023 को अलविदा कहने और साल 2024 के स्वागत की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मनोरंजन जगत के लिए (2023 Top 5 Web Series) 2023 बेहद खास रहा, क्योंकि इस साल कई हिट फिल्मों और वेब सीरीज ने दर्शकों का मनोरंजन किया। इस साल ओटीटी का काफी क्रेज रहा, कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी ओटीटी डेब्यू किया और कुछ ने इसी प्लेटफॉर्म से अपने करियर की शुरुआत की। साल खत्म हो रहा है लेकिन आज हम आपको आईएमडी के अनुसार इस साल की टॉप 5 लोकप्रिय वेब सीरीज के बारे में बताते हैं।

Scoop

पत्रकार जिग्ना वोरा की असल जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज ‘स्कूप’ इस साल की टॉप 10 लिस्ट में आ गई है। इस सीरीज में करिश्मा तन्ना, जीशान अय्यूब और हरमन बावेजा मुख्य भूमिका में थे। हंसल मेहता के निर्देशन में बनी यह सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए। आपको बता दें कि हाल ही में जिग्ना बिग बॉस 17 में भी आई थीं, हालांकि वह ज्यादा समय तक घर में नहीं रह पाईं लेकिन उन्होंने जितना अच्छा खेल सकती थीं, खेला। इस सीरीज को देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर जाना होगा।

The Railway Man

भोपाल गैस कांड पर आधारित वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन’ भी एक बेहतरीन वेब सीरीज है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। आर माधवन, जूही चावला, केके मेनन और बाबिल खान की एक्टिंग ने सीरीज में जान डाल दी है। IMDb के मुताबिक इस सीरीज को कुछ टॉप 10 लिस्ट में भी शामिल किया गया है।

Asur 2

अरशद वारसी, बरुण सोबती, अनुप्रिया गोयनका और रिद्धि डोगरा की ‘असुर 2’ 2020 में आई फिल्म असुर का सीक्वल है। यह एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इसे भी टॉप 10 की सूची में रखा गया है। इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं।

Tali

सुष्मिता सेन की ‘ताली’ एक बेहतरीन वेब सीरीज है जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। ट्रांसजेंडर की जिंदगी पर आधारित यह कहानी बिल्कुल सच्ची है, जिसे सुनने के बाद लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं। मिस यूनिवर्स ने अपने अभिनय से इस सीरीज के किरदार को जीवंत कर दिया है। श्री गौरी की कहानी जो अन्य ट्रांसजेंडरों को समाज में स्थान दिलाने के लिए संघर्ष करती हैं। इस सीरीज को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

Kohrra

क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘कोहारा’ का जवाब नहीं। रणदीप झा के निर्देशन ने फैन्स के बीच अपनी खास जगह बनाई। साल 2023 में इस सीरीज की काफी चर्चा हुई थी। IMD के मुताबिक कुछ को टॉप 10 की लिस्ट में शामिल किया गया है। जिसमें बरुण सोबती, हरलीन सेठी, सविंदर विक्की और मनीष चौधरी जैसे दिग्गज कलाकार हैं। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।