Yuva Press

Akshay Kumar की फिल्म के सीक्वल का आया ट्रेलर, तृप्ति डिमरी को देख लोगों ने भरी आहें

143db873d6724492c7752334ca41b5014c9dec0a80452dc08dea7e16514f2414.0 2

Akshay Kumar: साल 2019 में धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले आई फिल्म ‘गुड न्यूज’ ने लोगों को खूब हंसाया था। उस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी नजर आए थे। अब पांच साल बाद उस फिल्म का सीक्वल ‘बैड न्यूज’ के नाम से आ रहा है। हालांकि, स्टारकास्ट बदल गई है। इस बार विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी इस फिल्म का हिस्सा हैं। हम इन सब बातों पर इसलिए चर्चा कर रहे हैं क्योंकि ‘बैड न्यूज’ का ट्रेलर आ गया है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

bcee7a6256e1a82ca9e83b1c2115032c8b09436769077618fa785f8095e34091.0

मेकर्स ने 28 जून को बैड न्यूज का ट्रेलर रिलीज किया है। और ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि खबर अच्छी हो या बुरी, मेकर्स लोगों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यानी ट्रेलर मनोरंजक है, जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा। पिछले पार्ट का निर्देशन राज मेहता ने किया था। लेकिन इस बार आनंद तिवारी ने निर्देशन की कमान संभाली।

‘गुड न्यूज’ से कहानी कितनी अलग है?

143db873d6724492c7752334ca41b5014c9dec0a80452dc08dea7e16514f2414.0 1

गुड न्यूज की कहानी कुछ ऐसी थी कि दो कपल माता-पिता बनने के लिए आईवीएफ तकनीक की मदद लेते हैं। लेकिन डॉक्टर की एक गलती की वजह से स्पर्म एक्सचेंज हो जाते हैं। बैड न्यूज का ट्रेलर देखकर पता चलता है कि ये दो कपल नहीं हैं, बल्कि कहानी त्रिकोणीय है। दरअसल, ट्रेलर में दिखाया गया कि त्रिप्ति का किरदार निभा रही लड़की का दो लोगों (विक्की और एमी) से संबंध होता है और वो प्रेग्नेंट हो जाती है। डॉक्टर की सलाह पर पैटरनिटी टेस्ट कराया जाता है, जिसके बाद पता चलता है कि दोनों ही बच्चे के पिता हैं।