आयुषी जैसवाल (Ayushi Jaiswal) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। बॉलीवुड से युवाओं और कई वर्गों का ध्यान एडल्ट वेब सीरीज की ओर खींचा चला आ रहा है। ऐसी वेब सीरीज शॉर्ट फिल्मी या एपिसोड में कई सारे प्लेटफार्म पर उपलब्ध है, जिनमें से एएलटी बालाजी (Alt Balaji), शेमारू (Shemaroo) और उल्लू (Ullu) जैसे कई प्लेटफार्म है। एडल्ट वेब को सॉफ्ट पोर्न तक कहा जाता है, क्योंकि इसमें सब कुछ खुलम खुल्ला दिखाया जाता है। इन वेब सीरीज की एक्ट्रेस बॉलीवुड की सभी हीरोइनों से हॉटनेस और बोल्डनेस में कई ज्यादा कमाल की हैं। सभी इनके कातिल अदाएं और सेक्सी फिगर के दीवाने है।
उल्लू वेब सीरीज की सबसे हॉट एक्ट्रेस कौन हैं?
एडल्ट वेब सीरीज में एक से बढ़कर एक हॉट एक्ट्रेसेज हैं लेकिन इनके बीच में एक ऐसा नाम है जो सबको फेल कर दे। हम बात कर रहे है उल्लू वेब सीरीज की सबसे हॉट एक्ट्रेस आयुषी जायसवाल (Ayushi Jaiswal) की। इन्होंने एडल्ट वेब सीरीज की दुनिया अपना अलग ही नाम और शोहरत हासिल किया है। सभी इनके दीवाने है, यह वेब सीरीज में तो हॉट, सेक्सी एंड नॉटी हैं ही लेकिन असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड हैं।
बोल्डनेस ने देती है सभी एक्ट्रेस को टक्कर
आयुषी जायसवाल सोशल मीडिया पर अपनी वेब सीरीज के क्लिप्स डालने के अलावा भी अपने बोल्ड फोटोज डालने में बिल्कुल नही हिचकिचाती बल्कि यह तो उर्फी जावेद से लेकर सोफिया अंसारी तक को हॉटनेस और बोल्डनेस में टक्कर देती हैं। आयुषी जायसवाल काफी कैमरा फ्रेंडली हैं और एक से बढ़कर एक बोल्ड पोजेस देती हैं। आज हम आपकी आयुषी जायसवाल की ऐसी ही सेक्सी तस्वीरें दिखाएंगे जिसे देखकर सबका पानी मुंह से निकल जाता है।
आयुषी जायसवाल की हॉट एंड बोल्ड फोटोज
बोल्डनेस का ओवरडोज
रेड बोल्ड ड्रेस में आयुषी जायसवाल अपने हुस्न का जादू भीखेर रही हैं। यह तस्वीर फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी है। फैंस उनकी हर एक तस्वीर का बेसब्री से इंतजार करते है और आयुषी कभी भी अपने फैंस को बोल्डनेस के मामले में निराश नहीं करती।
कातिल अदाएं सब पर जादू चलाए
आयुषी ने इस ब्लैक बोल्ड एंड सेक्सी ड्रेस में अपने कातिल पोज के साथ सब पर अपना जादू चला दिया है। वह अपने हर फोटो शूट में एक से बढ़कर एक बोल्ड पोसेस देती हैं।
टैटू कर देगा दीवाना
इस तस्वीर में आयुषी अपना प्राइवेट टैटू सबसे सामने प्रदर्शित कर रही है जो काफी बोल्ड एंड हॉट दिख रहा है साथ ही अपना टैटू दिखाने का अंदाज सबको खूब पसंद आ रहा है।
नॉटी है आयुषी की हर अदाएं
इस तस्वीर में आयुषी बिना कपड़ो के सिर्फ ब्रा पहनकर बैठी हैं और उनके हाथ में वाइन का ग्लास है जिसे वो काफी नॉटी अंदाज में अपने फिगर के ऊपर गिरा रही हैं। इस तस्वीर को देखकर फैंस की आहें निकलती है।
बॉडी फ्लॉन्ट करने में नही शर्माती आयुषी
आयुषी अपनी वेब सीरीज में न्यूड सीन तो करती ही हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अपने प्राइवेट फोटोज डालने में बिल्कुल नहीं शर्माती। इस तस्वीर में आयुषी अपना फिगर कैमरा के सामने फ्लॉन्ट कर रही हैं।