Yuva Press

Upcoming Compact SUV: 1 नहीं, 2 नहीं, देश में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये 6 नई SUV

Upcoming Compact SUV: कारों के मामले में (SUV) अब लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। भारत में एसयूवी का मार्केट शेयर 50% से भी ज्यादा हो गया है। कार कंपनियां भी ज्यादा एसयूवी लॉन्च करने पर फोकस कर रही हैं। अब आने वाले समय में कम से कम 6 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं। आइए जानते हैं ये कौन सी होंगी।

Tata Nexon CNG

1000029499

टाटा नेक्सन सीएनजी को 2024 की दूसरी छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। इस मॉडल को इस साल की शुरुआत में इंडिया मोबिलिटी शो में देखा गया था। यह देश की पहली टर्बोचार्ज्ड सीएनजी कार होगी। सीएनजी वर्जन का डिजाइन बिल्कुल इसके आईसीई वर्जन जैसा होगा।

Updated Nissan Magnite

1000029500

भारत में चार साल पूरे करने के बाद, निसान मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को अब 2024 के आखिर में मिड-लाइफ अपडेट मिलने की उम्मीद है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में मामूली बदलाव हो सकते हैं, जबकि इंजन सेटअप वही रह सकता है।

Kia Ciros/Clavis

1000029502

किआ की आने वाली नई माइक्रो एसयूवी का नाम ‘सिरोस’ या ‘क्लैविस’ होने की संभावना है, जो हुंडई ग्रैंड i10 निओस, टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रोंटेक्स को टक्कर देगी। इस मॉडल में लंबा स्टांस और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस होगा। इसमें वर्टिकल पोजिशन वाले एलईडी हेडलैंप मिल सकते हैं।

Skoda and Volkswagen SUV

1000029504

स्कोडा और वोक्सवैगन सब-4 कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतरने के लिए तैयार हैं। नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्च 2025 तक लॉन्च की जा सकती है। यह अभी टेस्टिंग फेज में है। उम्मीद है कि इसका प्रोडक्शन-रेडी वर्जन 2025 इंडिया मोबिलिटी शो में पेश किया जा सकता है।

2025 Hyundai Venue

1000029505

हुंडई वेन्यू अगले साल (2025) अपनी दूसरी पीढ़ी में प्रवेश करने के लिए तैयार है। इसे प्रोजेक्ट Q2Xi कोडनेम दिया गया है। 2025 हुंडई वेन्यू में डिज़ाइन और इंटीरियर में बहुत सारे बदलाव होने की उम्मीद है (मौजूदा मॉडल की तुलना में)।