Yuva Press

Urfi Javed ने खुलेआम किया ओरी को किस, शादी के सवाल पर बोले ये बात

2473be4bf2eaab9079579382c690220c28966d00101ccd7161ed04840c27643d.0

उर्फी जावेद (Urfi Javed) और ओरी अवत्रामणि शुक्रवार शाम को एक साथ नजर आए। पैपराजी से मिलते वक्त उन्होंने कैमरे के सामने एक दूसरे को किस किया और फिर जब ओरी से शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- क्यों नहीं। उर्फी जावेद और ओरी का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उर्फी जावेद से पहले भी कई बार शादी के बारे में पूछा जा चुका है। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि उर्फी और ओरी सच में शादी करने जा रहे हैं तो थोड़ा ठहरिए। क्योंकि दोनों के बीच ये क्यूट केमिस्ट्री और शादी को लेकर बातचीत सीरियल नोट पर नहीं थी।

शादी के सवाल पर क्या बोलीं उर्फी?

fefcb92b7dfe6b46735a404bbc0ca148d373c73455d522e671d6b3d8491fd046.0

जब दोनों साथ नजर आए तो पैपराजी खुद को उनसे शादी को लेकर सवाल पूछने से रोक नहीं पाए। एक पैपराजी ने ओरी से पूछा- क्या तुम उर्फी से शादी करोगे? तो जवाब में ओरी ने कहा- क्यों नहीं। अगर वो शादी करना चाहती है तो मैं क्यों नहीं करूंगा। इसके बाद जब ओरी और उर्फी साथ में आगे बढ़ रहे थे तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर बाय कहा और फिर उर्फी ने पैपराजी से कहा- तुम लोगों को मेरी शादी करवाने की बहुत जल्दी है ना? इस पर पैपराजी ने कहा- उसने कहा कि वो उर्फी से शादी करना चाहता है। तो उर्फी ने पैपराजी को सही किया कि उसने नाम नहीं लिया।

लोगों को पसंद आ रही है उर्फी-ओरी की जोड़ी

0e2409b0aa0b4c8cd11028a59af157d6da65109fa077d973eea26f580c15314a.0

उर्फी जावेद और ओरी के इस वीडियो पर कई कमेंट्स आए हैं। जहां कुछ लोगों ने कपल को ट्रोल करने की कोशिश की तो वहीं कुछ लोगों ने पॉजिटिव कमेंट्स भी लिखे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं। दोनों साथ हैं।” वहीं दूसरे ने लिखा, “जोड़ी नंबर 1।” एक यूजर ने कमेंट किया, “ये एक परफेक्ट जोड़ी है।” किसी ने लिखा है कि ये दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं तो किसी ने लिखा- आज मुझे लगा कि भगवान ने सबके लिए कोई न कोई बनाया है।