Yuva Press

Urfi javed उटपटांग कपड़े को छोड़कर दिखी अलग अंदाज में, लोगों की फटी रह गई आखें

e900aa960b09499d8c712a971d4c1c1669a49f5475329f158b721b888bb03a22.0

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उर्फी जावेद की नई तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कभी एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं तो कभी पैपराजी की नजरों में आ जाती हैं। उर्फी जावेद अक्सर अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उर्फी ने प्लास्टिक बैग से लेकर बच्चों के खिलौने तक कई चीजों से अपने आउटफिट बनाए हैं। मीडिया के सामने उर्फी क्या पहनेंगी इसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है। इस बार एक्ट्रेस अपने नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल है।

शरारा पहने दिखी उर्फी जावेद

Screenshot 2023 1130 155010

उर्फी जावेद ज्यादातर अपने अजीबोगरीब फैशन को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हमेशा वेस्टर्न लुक में दिखने वाली उर्फी हाल ही में देसी लुक में नजर आई है। एक्ट्रेस पिंक कलर के शरारा सूट में उर्फी बेहद गॉर्जियस लग रही थी। उर्फी जैसे ही शरारा सूट में कैमरे के सामने आई पैपराजी उन्हें देखकर बोलने लगे, ‘अरे आज तो एकदम पंजाबी लुक में आए हो ये सुनकर उर्फी बोलती हैं, अरे पंजाबी लुक नहीं है ये जो मुस्लिम में पहनते है ये शरारा सूट है’।

फैंस बोले- ‘पूरे कपड़ों में सुंदर लग रही हो’

Screenshot 2023 1130 154949

टीवी इंडस्ट्री में उर्फी उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिनकी गिनती काम से ज्यादा उनके बोल्ड लुक से हो जाती हैं। उर्फी का फैशन सेंस ऐसा होता है कि हर किसी का दिमाग चकरा जाता है। उर्फी चाहे कितना भी ट्रोल हो जाए लेकिन उन्हें फर्क ट्रॉलर से फर्क नहीं पड़ता है। यही वजह है कि वह हर दिन कुछ नया आउटफिट पहन कर आ जाती हैं। लेकिन इस बार उर्फी जावेद के कपड़ों ने सभी का दिल जीत लिया है, उनकी ड्रेस फैंस को काफी पसंद आ रही है। लोगों ने उर्फी जावेद की इस ड्रेस पर जमकर अच्छे कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘ऐसे ही आउटफिट पहना करिए मैम’, दूसरे यूजर ने कहा- ‘पूरे कपड़ों में सुंदर लग रही हो’, एक यूजर ने लिखा- ‘ऐसे ही हमेशा क्यों नहीं रहते हो’।

Leave a Reply