Yuva Press

Urfi Javed बिना ब्लाउज के साड़ी पहन पहुंची लोगों के बीच, दिखाए अपने bOObs 

f27f272e4ccbafd48a108382ad78cb6c2857db1a54e82b46b74e42d39267ad1c.0

उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह अपने अतरंगी स्टाइल और अपने फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी के लुक्स और उनके कपड़े अक्सर लोगो को हक्का बक्का कर देते है, उन्हें अपने अतरंगी कपड़ो की वजह से ही वाह वाही और ट्रोल दोनों होना पड़ता है। उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी को सामान्य कपड़ों में और शरीर को ढकने वाले कपड़ों में देखना बहुत दुर्लभ है। इस बार उर्फी ने सारी हदें पार कर दी हैं। उर्फी बीती कल रात एक अवॉर्ड फंक्शन में कुछ ऐसा पहनकर पहुंचीं कि देखने वालों की आंखें फटी रह गईं। उर्फी अवॉर्ड फंक्शन में बिना ब्लाउज के साड़ी पहनकर पहुंचीं। जी हां अपने बिल्कुल सही सुना।

 

अवॉर्ड फंक्शन में ब्रेस्ट प्लेट पहनकर पहुंचीं

बता दे कि उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फेल रहा है। उनका ये वीडियो एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान का है। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि उर्फी ब्रेस्ट प्लेट लेकर अपने लुक से लोगों को हैरान करती नजर आ रही हैं।

39548f27db7db41a199f1a282223eef86cf93fdbe0b8cee303f39947cef2a52a.0

उर्फी ने इस ब्रेस्ट प्लेट को गोल्डन कलर से पेंट किया है। वहीं उर्फी ने इसके साथ डार्क ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है, उर्फी ने अपने बालों में बन बनाया हुआ है। उर्फी इस लुक में बेहद बोल्ड और हॉट नजर आ रही हैं।

 

उर्फी को इस लुक का आइडिया मिला यहां से 

92ba853ad9951dae08cc924ad7ff847c608774b3b83f23d1afe826c09477eb0c.0

अपने लुक के बारे में बात करते हुए उर्फी जावेद ने कहा कि उन्होंने कार्डी बी के एक वीडियो में यही लुक देखा था और तब से वह वैसा ही लुक चाहती थीं। उर्फी का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लगातार फैन्स के रिएक्शन आ रहे हैं। इस पर लोग कमेंट कर उन्हें ट्रोल भी करते नजर आ रहे हैं।

 

हाल ही में उर्फी का एक वीडियो वायरल हुआ था

8311e6bafed13aa6baea6f1d1ceff13a4e32826be532f8c55c74f190fad41577.0

गौरतलब है कि हाल ही में 27 जून को उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उर्फी ब्रेस्ट प्लेट तैयार करती नजर आ रही थीं। उनके साथ कई लोग भी नजर आए, जो इस ब्रेस्ट प्लेट को तैयार करने में उनकी मदद करते नजर आए। उसी समय से लोगों की एक्साइटमेंट बनी हुई थी कि उर्फी क्या नया करने वाली हैं।