Yuva Press

Urfi Javed ने Arman Malik को लेकर कही बड़ी बात, बोली ये लोग…

157e80c8f21e3bce92e56cb035ba0adb766ef3796486914e91762d439557eebe.0

Urfi Javed: बिग बॉस ओटीटी 3 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक। इन तीनों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोग अरमान और कृतिका पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ कृतिका का सपोर्ट भी कर रहे हैं। अब मलिक परिवार को लेकर उर्फी जावेद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तीनों की शादी को लेकर उर्फी ने अपनी बात सामने रखी है।

क्या कहा उर्फी ने

6453ad5b91d7516c8f7003a106ab7584ae36baff80ab6f156f7cbc79d13dd84e.0

इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्फी ने तीनों की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, मैं इस परिवार को काफी समय से जानती हूं और मैं बता सकती हूं कि ये काफी अच्छे लोग हैं। अगर ये तीनों लोग खुश हैं तो हम कौन होते हैं इन्हें जज करने वाले। काफी समय हो गया है जब किसी इंसान ने दो बार शादी की हो, आज भी कई धर्मों में ऐसा होता है। अगर तीनों को ये बात सही लगती है तो हमें कोई कमेंट करने का हक नहीं है।

देवोलीना तीनों पर भड़कीं

9ef4a94977a847d8f23d6eaa600c3800c27c9b75169555e165c09624757db56b.0

आपको बता दें कि इससे पहले देवोलीना भट्टाचार्जी ने इन तीनों के खिलाफ पोस्ट करते हुए लिखा था कि क्या आपको लगता है ये एंटरटेनमेंट है? ये मनोरंजन नहीं है। इसे हल्के में मत लीजिए क्योंकि ये सच नहीं हकीकत है। मेरा मतलब है कि इसे कोई बेशर्मी भरा मनोरंजन कैसे कह सकता है। मुझे ये सुनकर बहुत गुस्सा आया कि 6-7 दिन में प्यार हुआ, शादी हुई और उसके बाद बीवी की सहेली के साथ ये हुआ। ये कल्पना से परे है।