Yuva Press

Urfi Javed आई अनोखी बेल्ट में नजर, की उर्वशी रौतेला की बेइज्जती!

877f727f7c84717028abe90ca92fc686c1e940c2591816fd0b7c8d9aa54c796e.0

उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह अपने अतरंगी स्टाइल और अपने फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी के लुक्स और उनके कपड़े अक्सर लोगो को हक्का बक्का कर देते है, उन्हें अपने अतरंगी कपड़ो की वजह से ही वाह वाही और ट्रोल दोनों होना पड़ता है। उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी को सामान्य कपड़ों में और शरीर को ढकने वाले कपड़ों में देखना बहुत दुर्लभ है। उर्फी किसी भी चीज़ का कपड़ा बनाकर पहन लेती और वह परहेज नहीं करती कोई भी कपड़ा पहनने में। हाल ही में, उर्फी जावेद ऐसे अवतार में नज़र आई आई है, जिसे देखा कर हर कोई हैरान हो गया हैं।

उर्फी जावेद ने पहनी अनोखी बेल्ट

b90a4905b3cedbcbf8f9f55979eb7036bc1edfe0bf25a593e1e24327e4c3d9dd.0

उर्फी ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई तस्वीर साझा की है, जिसमें वह खिलौने वाली गाड़ियां से बनी बेल्ट पहने नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद ने इस बेल्ट को स्कर्ट के ऊपर पहना हुआ है। पोस्ट के कुछ ही मिनटों में उर्फी जावेद की ये तस्वीर उनके फैन पेज पर दिखने लगी।

फैंस पूरी तस्वीर और वीडियो का कर रहे इंतजार

fc707fa580f640bb1abd7a410e7fdfa41dfe53715265e160bc0a9ea21fb52e60.0

उर्फी जावेद की यह बेल्ट बेहद कूल और डिजाइनर लग रही है। इसके साथ उन्होंने जो आउटफिट पहना है, वह भी बेहद आकर्षक है। हालांकि उर्फी ने ये सिर्फ अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है। वहीं ऐसा सकता है वह भविष्य में इसकी पूरी फोटो और वीडियो शेयर करें। आपको बता दें कि सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 में उर्फी जावेद भी गेस्ट बनकर आई थीं।

क्या सबसे महंगी एक्ट्रेस बनीं उर्वशी रौतेला?

cf156cbc9f7dbdccec561bd0f8ef675a457901200b5d9b3ef58465a90ebcc483.0

उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अगली स्लाइड में उर्वशी रौतेला की एक क्लिप शेयर की है, जिसमें एक पत्रकार उनसे पूछ रहा है कि क्या वह प्रति मिनट 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। अगर हां, तो इस हिसाब से वह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं, इस पर उनका क्या कहना है? इसके जवाब में उर्वशी ने कहा, “यह अच्छी बात है। मुझे लगता है कि हर स्व-निर्मित अभिनेता या अभिनेत्री यह दिन देखना चाहेंगे।”