अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी (Urfi Javed) जावेद एक बार फिर लाइम लाइट में आ गई हैं। वैसे तो हर बार उर्फी जावेद नेटीजंस का निशाना बनी रहती हैं, उन्हें हर बार ट्रोल होना पड़ता है लेकिन इस बार वह सरेआम भरी महफिल में ट्रोल हो चुकी है जिसके बाद उर्फी जावेद का मुंह इतना सा बन गया और उनकी हर जगह काफी बेज्जती हो रही है।
भरी महफिल में उर्फी जावेद की हुई बेज्जती
उर्फी जावेद इस समय सोशल मीडिया में सुर्खियों में बनी हुई है। अभी हाल ही में उर्फी जावेद के साथ एयरपोर्ट पर एक गैंग द्वारा मिसबिहेव किया गया था, जो भी काफी चर्चा में बनी थी। जिसके बाद एक और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें उर्फी जावेद को उनके कपड़ों को लेकर एक शख्स काफी बुरा-भला कह रहा है, जिसके कारण उर्फी जावेद और उस शख्स में गर्मा-गर्मी हो गई।
बहस में बाप पर चली गई उर्फी जावेद
वायरल वीडियो भी किसी एयरपोर्ट की है जहां उर्फी जावेद के साथ उनकी बहन भी थी हर बार उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर ट्रोल होती थी, लेकिन इस बार उर्फी जावेद सरेआम सबके सामने ट्रोल हो गई। इस बार उर्फी जावेद तू-तू, मैं-मैं और मां-बाप पर भी चली गई थी। उस शक्स ने उर्फी जावेद के कपड़ों की आलोचना की और कहा कि ऐसे कपड़े पहनने के कारण इंडिया का नाम खराब होता है जिस पर उर्फी जावेद भड़क गई। देखे वायरल वीडियो।
देखे वायरल वीडियो
https://www.instagram.com/reel/CvEufVMIlE3/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
वायरल वीडियो में एक शख्स उर्फी जावेद को कहता है “इंडिया का नाम खराब होता है”, इस पर उर्फी ने बोला “आपके बाप का कुछ जा रहा है?” जिसके बाद वह शख्स उर्फी जावेद को बोलता है “नहीं हम बोलेंगे हमारा नाम खराब होता है” जिस पर उर्फी जावेद जवाब देती हैं “आप अपना काम करो” जिसपर वो शख्स बोलता है “नहीं हम बोलेंगे।” इसी बीच उर्फी जावेद की बहन इस गर्मा-गर्मी के बीच आ जाती है और उस शख्स को वहां से जाने के लिए कहती हैं, जिसके बाद ऊर्फी जावेद मीडिया के सामने आकर कहती है “यह आदमी कह रहा है इंडिया का नाम खराब कर रही है, ऐसे कपड़े यहां अलाउडन हीं है।”