Yuva Press

Urfi Javed अब नजर आएगी बॉलीवुड में, Ekta Kapoor ने दिया फिल्म का ऑफर

uorfi javed lsd2 101722878

उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह अपने अतरंगी स्टाइल और अपने फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी के लुक्स और उनके कपड़े अक्सर लोगो को हक्का बक्का कर देते है, उन्हें अपने अतरंगी कपड़ो की वजह से ही वाह वाही और ट्रोल दोनों होना पड़ता है। उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी को सामान्य कपड़ों में और शरीर को ढकने वाले कपड़ों में देखना बहुत दुर्लभ है। उर्फी किसी भी चीज़ का कपड़ा बनाकर पहन लेती और वह परहेज नहीं करती कोई भी कपड़ा पहनने में।

urfi 1

वहीं अब उर्फी जावेद के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। बता दे कि उर्फी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली है। उर्फी जावेद को एकता कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ (Love Sex Aur Dhokha 2) के लिए अप्रोच किया है।

 

उर्फी जावेद रखेगी बॉलीवुड में कदम

navbharat times 101722856

मीडिया रिपोटर्स के अनुसार, ई-टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट एक करीबी सूत्र ने उर्फी जावेद के बॉलीवुड में कदम रखने की जानकारी देते हुए बताया, “उर्फी को लव, सेक्स और धोखा 2 के लिए अप्रोच किया गया है, वह लीड कैरेक्टर के रोल में एकदम सटीक बैठती हैं। उर्फी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं।” यह खबर सामने आने से उर्फी के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है, मगर अभी तक किसी ने भी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की हैं।

 

इस तारिख को दस्तक देगी लव, सेक्स और धोखा 2 सिनेमाघरों में

https://www.instagram.com/p/CuZegjVqdw0/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

गौरतलब है कि बीते दिनों एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने ‘लव सेक्स और धोखा 2’ का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर साझा किया था, उन्होंने 2010 में रिलीज हुई ‘लव सेक्स और धोखा’ के दूसरे पार्ट को लेकर कैप्शन में लिखा था, “किसे गुलाब और चॉकलेट की जरूरत है, जब आपके पास लाइक्स और रिपोस्ट्स आ सकते हैं।” वहीं एकता कपूर ने मूवी की रिलीज डेट का भी खुलासा किया था। एकता कपूर ने बताया था कि ‘लव सेक्स और धोखा 2’ अगले साल 16 फरवरी को रिलीज होगी।