Yuva Press

Urfi Javed के नए लुक ने उड़ाए लोगों के होश, पहनी फ्रंटलेस ऐसी ड्रेस

bcf3ce2a5cea4fb5e46d58f7e88246aee2b4aefafcf4dc1721b6c0575dcfec47.0

फैशन दीवा उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अतरंगी लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। उर्फी हमेशा कुछ नया पहनकर आती हैं, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार भी उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा ही पहना है। एक बार फिर फैशन दीवा का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स इस पर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आइए देखते हैं उर्फी का लेटेस्ट वीडियो…

उर्फी जावेद का नया पहनावा

79c82ea9163576a2a1fe7d5c081907729b37bea5855ff7908d707af5bc3c8ac1.0

उर्फी के नए लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो को वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी मैरून कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। उर्फी के हर आउटफिट की तरह ये आउटफिट भी अनोखा है। अब तक बैकलेस ड्रेस ट्रेंड में थी, लेकिन अब लगता है फ्रंटलेस आउटफिट भी आएगा, क्योंकि इस बार उर्फी बैकलेस नहीं बल्कि फ्रंटलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं।

यूजर्स इस तरह के कर रहे है कमेंट

8b772b4c93639d0dddca89baa4999aa26c2ed4d6b6ee63372897c6488529723a.0

हालांकि, अब उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा कि अब ये किस तरह के कपड़े हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा कि हर बार की तरह अजीब है। तीसरे यूजर ने लिखा, क्या पहनती है? अब इस वीडियो पर यूजर्स ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं।