Valentine’s Day 2024: फरवरी साल का वो महिना है जिसका सभी बेहद बेसब्री से इंतजार करते हैं. आज यानी 14 फरवरी के दिन Valentine’s Day के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सभी प्यार करने वाले एक दूसरे को अपने प्यार का इजहार करते हैं. तो अगर भी अपने प्यार का इजहार अपने पार्टनर से करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम आने वाला है. तो चलिए आपके इस दिन को स्पेशल बनाने के आपको कुछ बेहतरीन मैसेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आपका पार्टनर बेहद स्पेशल फील करेगा-

Valentine’s Day पर अपने पार्टनर को भेजें ये मैसेज
अगर आप भी बहुत ही शर्मीले किस्म के इंसान हैं और आपकों सामने से अपने पार्टनर को इजहार करने में हिचक महसूस होती है तो आप अपने पार्टनर को ये रोमांटिक मैसेज भेजकर अपना Valentine’s Day स्पेशल बना सकते हैं –
तुम्हें पता है कि मैं तुमसे ज्यादा देर नाराज़ क्यों नहीं रह पाता?
क्यों कि तुम मेरे लिए बेहद जरूरी बन चुके हो…. यूं आर माई फेवरेट
बी माई वेलेंटाइन !

तुम्हारे साथ वक्त कैसे बीत जाता है पता ही नहीं चलता
यह देखते हुए तुम्हारे साथ जिंदगी बिताने का फैसला और भी आसान हो गया है…
हैप्पी valentine’s day,माई वेलेंटाइन!
प्यार लगता है हमारा तुम्हारा नाम साथ में
जैसे कोई प्यारी सी रात जुड़ी हो किसी चांद से!
हैप्पी Valentine’s Day

हो सकता है मुझे बताना नहीं आता ,तुमसे प्यार जताना नहीं आता
लेकिन कब तक छुपाऊं अपने दिल की बात,अब तेरी हर अदा पर हमें प्यार ही आता है
बी माई वेलेंटाइन !
आज तक पता नहीं मैंने बताया कि नहीं, कि बड़ी छोटी हैं मेरे ख्वाहिशों की लिस्ट
इसकी शुरुआत भी तुमसे होती हैं और यह खत्म भी तुम पर होती है..
हैप्पी वेलेंटाइन माई लव!
ये भी पढ़ें:Valentine’s Day पर ऐसे करें Makeup, पार्टनर देखकर हो जाएगा इंप्रेस