Yuva Press

Valentine’s Day: क्या आपका भी है पहला वेलेंटाइन्स डे, घबराए नहीं बस फालो करें ये टिप्स

Valentine's day

Valentine’s Day प्यार और प्यार करने वाले लोगों दोनों के लिए ही बेहद स्पेशल डे होता हैं. अगर किसी कपल का पहला Valentine’s Day हो तो यह तो हमेशा ही यादगार रहता हैं. लेकिन किसी भी रिश्ते में आने से पहले हमें सोच विचार करके ही आगे बढ़ना चाहिए. अगर आप किसी के साथ रिश्ते में आगे बढ़ना चाहिए.

Valentine's day

फर्स्ट Valentine’s Day को ऐसे बनाएं स्पेशल

अपने फर्स्ट Valentine’s Day को स्पेशल बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. आप इन‌ छोटे- छोटे टिप्स को भी फालो करके अपने इस दिन को स्पेशल बना सकते हैं. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इन ख़ास टिप्स के बारे में –

स्पेशल गिफ्ट का करें चुनाव

अपने Valentine’s Day को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के लिए सही और मीनिंगफुल गिफ्ट का चुनाव करें. महंगी और एक्सपीसिव गिफ्ट की जगह आप हाथ से लिखे हुए नोट भी अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें आप अपने भावनाओं को लिखकर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं.

Valentine's day

एलबम का आइडिया आएगा काम

इसके अलावा आप अपने और पार्टनर की यादगार फोटो डालकर एक अच्छे से एलबम में सुन्दर तरीके के सजो के उपहार दें सकते हैं. यह आपके पार्टनर को बेहद पसंद आएगा.

Valentine's day

सरप्राइज डेट करें प्लान

अपने Valentine’s Day को स्पेशल बनाने के लिए आप चाहें तो एक सरप्राइज डेट और पार्टी भी प्लान कर सकते हैं. इसके लिए आप ऐसी जगह का चुनाव कर सकते हैं, जहां आप इससे पहले नहीं गए हो. इसके लिए आप शहर के बाहर कोई शांत जगह या कैफे का चुनाव कर सकते हैं.

Valentine's day

डिनर डेट का करें प्लान

अपना Valentine’s Day स्पेशल बनाने के लिए आप चाहें तो घर पर एक स्पेशल और यादगार डिनर की इंतजाम कर सकते हैं.इसके लिए आप चाहें तो अपने पार्टनर की फेवरेट डिश मंगा सकते हैं और घर को मोमबत्तियों और फुलों से सजा सकते हैं. माहौल को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप एक अच्छे से म्यूजिक का चुनाव कर उस प्ले कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Hug Day पर इन बातों का रखें ध्यान, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.