Valentine’s Day: अगर आप भी इस Valentine’s Day अपने पार्टनर को इंप्रेस करना चाहती है और चाहतें हैं कि आपका पार्टनर आपकी तारीफ करते नहीं थके तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको Valentine’s Day पर मेकअप करने के कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, इसे फॉलो करके आप खूबसूरत दिखने के साथ-साथ यूनीक भी दिखेंगी. अगर आप इससे स्टेप बाई स्टेप मेकअप करेंगी तो इससे आपका लुक ऐसा दिखेगा, कि हर कोई आपकी तारीफ करेगा. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि कैसे करें ये आसान टिप्स –
Valentine’s Day पर ऐसे करें Makeup
7 फरवरी से 14 फरवरी Valentine’s week होती है और 14 फरवरी को Valentine’s Day के रूप में मनाया जाता है.इस दिन सभी कपल एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं और स्पेशल डेट पर जाते हैं. डेट पर जानें के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड लड़कियां ही होती है और वो इसके लिए बहुत सी तैयारियां करती हैं. अगर आप भी इस दिन खूबसूरत दिखना चाहिए तो बस फालो करें ये टिप्स –
त्वचा को करें तैयार
Valentine’s Day पर मेकअप करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी त्वचा को तैयार करना चाहिए. इसके लिए सबसे पहले आपको त्वचा को मॉइश्चराइज करना चाहिए. इसके लिए आपको अपने चेहरे पर प्राइमर लगाना चाहिए.
फाउंडेशन का करें उपयोग
चहरे को मॉइश्चराइज करने के बाद आपको सही फाउंडेशन का उपयोग करना चाहिए. गलत शेड के फाउंडेशन के उपयोग करने से चेहरा ख़राब हो जाता है , इसलिए सही शेड का उपयोग करना बहुत जरूरी है.
हाइलाइटर और ब्लश का करें उपयोग
सही फाउंडेशन का उपयोग करने के बाद चेहरे पर हाइलाइटर और ब्लश का उपयोग करें. ऐसा करने से आपके चेहरे पर चमक और लालिमा दोनों ही बरकरार रहेगी. इसके लिए सबसे पहले ब्लश का उपयोग करें और फिर हाइलाइटर का उपयोग करें. ऐसा करने से आपका चेहरा खिल उठेगा और चेहरे पर अलग ही चमक नज़र आएगा.
काजल का करें उपयोग
ब्लश और हाइलाइटर का उपयोग करने के बाद अब आंखों को बड़ा दिखाने के लिए काजल का उपयोग करें. बिना काजल के मेकअप अधूरा-सा लगता है. लेकिन बहुत से लड़कियों को काजल अच्छी नहीं लगती,तो आप काजल के जगह आई लाइनर लगा सकती हैं.इससे आपका मेकअप कमप्लीट दिखेगा.
सही लिपस्टिक का करें उपयोग
इसके बाद आपको अपने ड्रेस के हिसाब से सही लिपस्टिक के रंग का चुनाव करें. अपने लुक को पूरा करने के लिए आप उस लिपस्टिक का उपयोग करें, जो ज्यादा लंबे समय तक टिकी रहे और वाटरप्रुफ भी हो.
मेकअप फिक्सर का करें उपयोग
लास्ट में अपने मेकअप को सेट के लिए आप मेकअप फिक्सर का उपयोग कर सकते हैं, इससे आपका चेहरा अलग ही ग्लो करेगा.
ये भी पढ़ें:Valentine’s Day: क्या आपका भी है पहला वेलेंटाइन्स डे, घबराए नहीं बस फालो करें ये टिप्स