Yuva Press

Veg Sandwich: नाश्ते में झटपट से तैयार करें सेहत से भरपूर वेज सैंडविच,नोट कर लें रेसिपी

Veg Sandwich

Veg Sandwich: नाश्ते में अगर आप किसी हेल्दी और स्वादिष्ट रेसिपी की तलाश में हैं तो वेज सैंडविच ब्रेकफास्ट के लिए बहुत अच्छा आप्शन है. वेज सैंडविच को आप बच्चों को भी टिफिन में दे सकते हैं. आप इस वेज सैंडविच में टमाटर,खीरा के साथ अपने मनपसंद सब्जियों को भी डाल सकते हैं.तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Veg sandwich बनाने के विधि के बारे में –

Veg Sandwich

आवश्यक सामग्री (Veg sandwich)

चार ब्रेड के स्लाइस
एक प्याज
दो चीज स्लाइस
एक टमाटर
एक खीरा
काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
काला नमक स्वादानुसार
बटर जरूरत के अनुसार

Veg Sandwich

बनाने की विधि

Veg Sandwich बनाने के लिए सबसे पहले आपको टमाटर, प्याज और खीरा को अच्छे से धोकर गोल-गोल काट लेना है.

अब आपको ब्रेड के दो स्लाइस ले लेना है और आपको इस पर अच्छे से मक्खन लगा लेना है.

मक्खन को ब्रेड प्र लगाने के बाद आपको काली मिर्च और नमक डाल देना है. अब आपको इस पर खीरा और टमाटर को रख देना है.

Veg Sandwich

अब आपको ब्रेड पर चीज स्लाइस रखकर मक्खन लगे दूसरे स्लाइस पर भी थोड़ा नमक और काली मिर्च छिड़ककर पहले ब्रेड के ऊपर रख देना है.

बस तैयार है veg Sandwich आप इसे टोमैटो केचप के साथ सर्व करें.

ये भी पढ़ें:Palak pakoda: बारिश के मौसम में चाय के साथ सर्व करें गर्मागर्म पालक का पकौड़ा, पढ़ें रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.