Veg Sandwich: नाश्ते में अगर आप किसी हेल्दी और स्वादिष्ट रेसिपी की तलाश में हैं तो वेज सैंडविच ब्रेकफास्ट के लिए बहुत अच्छा आप्शन है. वेज सैंडविच को आप बच्चों को भी टिफिन में दे सकते हैं. आप इस वेज सैंडविच में टमाटर,खीरा के साथ अपने मनपसंद सब्जियों को भी डाल सकते हैं.तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Veg sandwich बनाने के विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Veg sandwich)
चार ब्रेड के स्लाइस
एक प्याज
दो चीज स्लाइस
एक टमाटर
एक खीरा
काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
काला नमक स्वादानुसार
बटर जरूरत के अनुसार

बनाने की विधि
Veg Sandwich बनाने के लिए सबसे पहले आपको टमाटर, प्याज और खीरा को अच्छे से धोकर गोल-गोल काट लेना है.
अब आपको ब्रेड के दो स्लाइस ले लेना है और आपको इस पर अच्छे से मक्खन लगा लेना है.
मक्खन को ब्रेड प्र लगाने के बाद आपको काली मिर्च और नमक डाल देना है. अब आपको इस पर खीरा और टमाटर को रख देना है.

अब आपको ब्रेड पर चीज स्लाइस रखकर मक्खन लगे दूसरे स्लाइस पर भी थोड़ा नमक और काली मिर्च छिड़ककर पहले ब्रेड के ऊपर रख देना है.
बस तैयार है veg Sandwich आप इसे टोमैटो केचप के साथ सर्व करें.
ये भी पढ़ें:Palak pakoda: बारिश के मौसम में चाय के साथ सर्व करें गर्मागर्म पालक का पकौड़ा, पढ़ें रेसिपी