Yuva Press

Vrat Chutney Recipe: नवरात्रि के उपवास में बनाएं फलाहारी चटनी, मिनटों में हो जाती है तैयार

Vrat Chutney Recipe

Vrat Chutney Recipe: अक्सर हम उपवास में वडे या टिक्की तो बना लेते हैं लेकिन उसको किसके साथ सर्व करें कन्फ्यूजन में रहते है. तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे फलाहारी चटपटी चटनी (Vrat Chutney Recipe) के रेसिपी के बारे में. इसको तैयार करना बेहद आसान है और यह झटपट से मिनटों में बनकर तैयार भी हो जाती है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Vrat Chutney Recipe

आवश्यक सामग्री (Vrat Chutney Recipe)

तीन से चार कप हरा धनिया
एक चम्मच नींबू का रस
आधा कप पानी
दो हरी मिर्च
सेंधा नमक स्वादानुसार

Green Chutney 1 1

बनाने की विधि

फलाहारी चटपटी चटनी बनाने के लिए सबसे पहले आपको (Vrat Chutney Recipe)हरा धनिया और हरी मिर्च धोकर काट लेना है.

अब आपको एक ग्राइंडर जार में हरा धनिया, हरी मिर्च, पुदीना, चुटकी भर जीरा और पानी डालकर पेस्ट बना लेना है.

फिर आपको चटनी को एक कटोरी में निकालकर नींबू (Vrat Chutney Recipe) का रस और सेंधा नमक मिला लेना है.

बस तैयार है आपका हरा धनिया का फलाहारी चटनी आप इसे इसे आलू के साथ सर्व कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Navratri Recipe: नवरात्रि में झटपट से मिनटों में बनाएं स्वाद से भरपूर आलू टिक्की,नोट कर लें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.