Yuva Press

WatchOut WearPods : स्मार्टवॉच भी और ईयरबड्स भी, जानें इस टू-इन-वन डिवाइस में क्या है खास

44b47819 ecb5 4c4c a4f8 7b52f74ae002. CR00970600 PT0 SX970 V1

WatchOut WearPods: (WatchOut Wearables) ने हाल ही में 2-in-1 स्मार्टवॉच WearPods को मार्केट में पेश किया है। यह एक ऐसी स्मार्टवॉच है जिसमें ईयरबड्स भी मिलते हैं। इसका डिजाइन ऐसा है कि इसमें ईयरबड्स फिट हो जाते हैं। यह आम स्मार्टवॉच से थोड़ी बड़ी है और इस वजह से इसमें ईयरबड्स रखने की जगह भी मिलती है। हमने इस स्मार्टवॉच को इस्तेमाल किया है और अब हम एक नतीजे पर पहुंचे हैं। आज हम आपके लिए इसका डिटेल्ड रिव्यू लेकर आए हैं ताकि आप समझ सकें कि यह आपके लिए कैसी रहने वाली है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है और यह तीन कलर ऑप्शन- मिलिट्री ग्रीन, ऑरेंज आर्मी और ब्लैक कमांडो में उपलब्ध है। 40985

डिजाइन

1000029534

इसका डिजाइन बेहद खास है। साइज में यह एक छोटी स्मार्टवॉच है जिसके राइट हैंड साइड में आपको ईयरबड्स के लिए कैविटी मिलती है। ये ट्रू वायरलेस (TWS) ईयरबड्स हैं जो आपको दमदार एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। यह कॉन्सेप्ट उन लोगों के लिए बेहतर है जो ट्रैवल करते हैं। उन्हें दो डिवाइस कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

1000029524

स्मार्टवॉच में आपको 1.93 इंच का ऑलवेज-ऑन एचडी डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजोल्यूशन 240 x 296 पिक्सल है। इसमें 400mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, ईयरबड्स में 35mAh की बैटरी दी गई है। जिसका इस्तेमाल 10 घंटे तक किया जा सकता है। स्मार्टवॉच का स्टैंडबाय टाइम 25 दिन का है। वॉच के साथ आपको USB चार्जर मिलता है।

परफॉरमेंस

1000029528

एक्सपीरियंस के मामले में यह 2-इन-1 डिवाइस काफी अच्छी साबित होती है। इसका बड़ा डिस्प्ले और दमदार स्मूथनेस आपको नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देती है। इस स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ अच्छी है, जिसकी वजह से आपको इसे हफ्तों तक चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती। कुल मिलाकर परफॉरमेंस के मामले में हमें यह स्मार्टवॉच काफी पसंद आई।

1000029530

इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर ट्रैकिंग सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 45 से 50 मिनट का समय लगता है। इसके साथ दिए गए ईयरबड्स के एक्सपीरियंस की बात करें तो इसकी ऑडियो क्वालिटी औसत है। अगर आप इन बड्स में ज्यादा बास वाले गाने सुनेंगे तो आपको अच्छा एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा। हालांकि ईयरबड्स में 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है। खास तौर पर ट्रैवल के दौरान आप इसका इस्तेमाल करना पसंद कर सकते हैं।