Weekend ka war: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का हाल ही में अठरवा सीज़न शुरू हुआ और शो में आएं दिन धमाके देखने को मिलते है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें सलमान खान ने घरवालों के साथ मौज-मस्ती की और दो कंटेस्टेंट की बैंड बजा दी.इसके अलावा आज के वीकेंड का वार (Weekend ka war) पर सिंघम अगेन का प्रमोशन करते हुए अजय देवगन और रोहित शेट्टी पहुंचे, इसकी झलक प्रोमो में देखने को मिली है. जहां अजय देवगन से गले लगते हुए सलमान खान सेट पर नज़र आ रहे हैं.तो चलिए जानते हैं कि सलमान खान ने किन दो कंटेस्टेंट की लगाई क्लास और कौन-सा कंटेस्टेंट हो सकता है घर से बाहर –

Weekend ka war में सलमान ने लगाई क्लास
Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें सलमान खान गुस्से में दिखाई दिए.सलमान खान को अविनाश के रवैये पर आपा खोते हुए देखा गया. उन्हें समझाएंगे कि अपना बर्ताव सुधारें. तल्ख लहजे में कहेंगे.आपका नाम अविनाश है, पर आप खुद अपना विनाश कर दोगे”. सलमान अविनाश से पूछते नज़र आएं, “आप क्या इस घर के भगवान हैं?”सलमान खान आगे कहते हैं, ”स्पष्ट और असभ्य होने के बीच एक थिन लाइन होती है, आपने उस रेखा को पार कर लिया है. नाम आपका अविनाश है पर आप खुद अपना विनाश कर लेंगे.”

सलमान ने लगाई करणवीर को फटकार
आगे Weekend ka war में सलमान खान कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा से भी बात करते हैं और वह अच्छे संबंधों से दूर भागने की उनकी आदत की ओर इशारा करते नज़र आएं.सलमान खान को यह कहते हैं, “आपकी लाइफ में दुख भी है कि बाहर आप परिवार जोड़ नहीं पाए और यहां भी आप परिवार जोड़ नहीं पा रहे. करणवीर मेहरा, आप जो कोने-कोने में कर रहे हो, मैं कहता हूं कि ये आप खुले में करो. “
ये भी पढ़ें :Bigg Boss 18 में चाहत पांडे और अविनाश की मां,इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट हो सकता है बेघर