Weekend ka war: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें घरवालों को बिग बॉस द्वारा तगड़ा झटका लगा. शो में एक टास्क दिया गया जिसमें विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा में से उस सदस्य का चुनाव करना है जिसका दिल काला है. तो चलिए फिर देर किस बात कि फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 18 के weekend ka war में क्या कुछ हुआ स्पेशल –

शो में किसका दिल है काला ?(weekend ka war)
Bigg Boss 18 का के लेटेस्ट एपिसोड में weekend ka war हुआ, जिसमें सलमान खान ने घरवालों की खुब क्लास लगाई.सलमान खान घरवालों को टास्क देते हुए कहते हैं कि उन्हें विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के बीच उस शख्स को चुनना है, जिसका दिल ज्यादा काला है. सभी एक-एक करके कंटेस्टेंट्स आते है और अपनी राय बताते हुए उनके सामने रखे जार जिसमें दिल बना रहता है काला पानी डाल देते हैं.

चाहत विवियव का मग काले पानी से भरती हैं और कहती हैं, “विवियन को लगता है कि इनका जो लहजा है, बहुत अच्छा है बात करने का लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.”शिल्पा भी विवियन का ही दिल काला बताती है और कई कंटेस्टेंट्स करण वीर मेहरा का भी दिल काला बताते है. अविनाश मिश्रा के साथ इस दौरान करण वीर मेहरा की कहासुनी भी हो जाती है. लास्ट में विवियन डिसेना को ज्यादा वोट मिलते हैं और उनका दिल काला होता है.

घरवालों को लगा झटका
Weekend ka war में खतरों के खिलाड़ी के विनर करण वीर मेहरा करंट बेल्ट के बारे में बताते हैं और रोहित उन्हीं के साथ टास्क की शुरुआत करते हैं. शो में अपने फिल्म सिंघम की प्रमोशन करने आएं अजय देवगन और रोहित शेट्टी इस टास्क के दौरान होते हैं. रोहित कहते हैं कि सभी से कुछ सवाल पूछेंगे उनके बारे में और किसी ने अगर ना कहा तो उन्हें झटका लगेगा. एक-एक करके सलमान कई कंटेस्टेंट्स को करंट देते हैं. वहीं कंटेस्टेंट्स की चीखें सुनकर बाकी सभी काफी हंसते हैं.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 से बेघर हुई ये अभिनेत्री,फैन्स को लगा तगड़ा झटका