Weight Loss Drink: अगर आप भी पेट के चर्बी से निजात पाना चाहते हैं लेकिन बिजी लाइफ स्टाइल के चलते एक्सरसाइज करने का समय आपको नहीं मिल पाता तो आज का यह आर्टिकल आपके बहुत काम का होने वाला है. आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ weight Loss Drink की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं इस रेसिपी की सहायता से आप शरीर में टॉक्सिंस सबस्टेश बाहर हो जाएंगे और जिससे आपका शरीर शरीर में जमा एक्ट्रा फैट निकाल कर आपको वेट लॉस में हेल्प करेगा. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इस Weight Loss Drink के बनाने के विधि के बारे में-

आवश्यक सामग्री (Weight Loss Drink)
एक टुकड़ा दालचीनी
तीन से चार काली मिर्च
एक टुकड़ा अदरक

बनाने की विधि
इस Weight Loss Drink को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन ले लेना है और इसमें एक गिलास पानी डालनकर मीडियम फ्लेम पर गरम होने के लिए रख देना है.
अब आगे आपको इसमें दालचीनी के टूकडों को डाल देना है.फिर इसमें आपको काली मिर्च और अदरक को कूटकर डाल देना है.

अब इसको मीडियम फ्लेम पर आपको 10 मिनट तक पका लेना है. तय समय के बाद आपको इसे छानकर थोड़ा ठंडा कर लेना है और छानकर इसका सेवन करना है.
बस हो गया आपका Weight Loss Drink बनकर तैयार. आप चाहें तो काली मिर्च पाउडर और दालचीनी पाउडर का उपयोग करके भी इस ड्रिंक को बना सकते हैं.बस इसको गरम पानी में डाल लेना है और इसको छानकर इसका सेवन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:Dahi Aloo: घर पर बड़ी आसानी से बनाएं दही आलू, पढ़ें आसान रेसिपी