WhatsApp: व्हाट्सएप ने भारतीय यूजर्स के लिए voice Transcript Feature लॉन्च कर दिया है. WhatsApp का यह फिचर अब उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है जिनको Voice message सुनने का समय नहीं मिलता.

अब इस Feature के चलते आपको voice message सुनने के जगह आप मैसेज के कंटेट को Text message के रूप में पढ़ सकते है. तो यह Feature उन परिस्थितियों में आपके लिए लाभदायक हो सकता है जहां आप voice message सुन नहीं सकते.

कैंसे काम करेगा WhatsApp का voice Transcript Feature
WhatsApp के इस नए फिचर का इंतजार कुछ लोगों को बहुत लम्बे समय से रहा होगा और आखिरकार भारत में यह फिचर लॉन्च कर दिया गया है. इस फिचर में आप ऑडियो नोट को सुनने की बजाएं पढ़ सकते है. इस फिचर में आप अंग्रेजी, स्पेनिश,रशियन, पुर्तगाली जैसे भाषाओं को सुनने के बजाएं पढ़ सकते हैं.लेकिन यह फिचर हिन्दी भाषा को Support नहीं कर रहा है.

WhatsApp के इस फीचर का उपयोग अगर कहीं शोर-शराबा हैं या फिर ऐसी जगह हैं, जहां आप voice message प्ले नहीं कर सकते तोइस फीचर का उपयोग कर सकते हैं.
इसके उपयोग के लिए आपको को single tap करते ही Message में कही गई बात text की तरह दिखाई जाएगी और वे उसे पढ़ सकेंगे.
Voice Transcript Feature की यह प्रक्रिया On-Device ऑन-डिवाइस और whatsapp को इस ऑडियो या टेक्स्ट का Access नहीं मिलेगा. यानी यह फीचर के आपके Privacy का पूरा ध्यान रखेगी.
ये भी पढ़ें :Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर लगाएं ये मेहंदी के डिजाइंस, यहां से ले Idea