Yuva Press

Whatsapp status Update: गजब के अपडेट से अपनी स्टोरी अब सिर्फ 24 घंटे नहीं बल्कि 2 हफ्ते तक लगा सकेंगे, जाने कैसे?

whatsapp status download

Whatsapp Status Update: आजकल सभी लोग सोशल मीडिया पर अपना डेली लाइफ अपडेट अपने जानकारों के साथ साझा करते हैं। अब चाहे बच्चे हो, बड़े हो, महिलाएं हो या बुजुर्ग हो सभी सोशल मीडिया पर स्टोरी और पोस्ट डालते रहते हैं। (Technology) अब जिसे सोशल मीडिया चलाना नहीं आता वो एक चीज जरूर चलाते है जो है व्हाट्सएप। हर वर्ग के लोग व्हाट्सएप चलाते है और अपनी डेली लाइफ की स्टोरी साझा करते है लेकिन वो स्टोरी केवल 24 घंटे तक ही रहती है। लेकिन अब (Whatsapp Status Update) व्हाट्सएप 24 घंटे विजिबल स्टेटस पर अपडेट लाने वाली है तो चलिए बताते है क्या है वो अपडेट!

अब 24 घंटे नहीं 2 हफ्ते तक लगा सकते है स्टेटस!

WhatsApp Status Update 2

अगर आप व्हाट्सएप के घिसे पीते फीचर्स चला के बोर हो चुके है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि व्हाट्सएप अपने फीचर्स में बदलाव करने वाला है! आपको बता दे व्हाट्सएप एक गजब का अपडेट लाने वाली है डब्ल्यूएबीटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार वाट्सएप स्टेटस सेटिंग को लेकर बहुत जल्द एक बड़ा बदलाव करने वाली है। जिसमें आपको टेक्स्ट स्टेटस को लेकर 24 घंटे, तीन दिन, एक हफ्ते और दो हफ्ते तक दिखाने का ऑप्शन होगा। वाट्सएप पर यह अपडेट जल्द ही आ सकता है।

व्हाट्सएप में देखने को मिलेंगे नए अपडेट्स!

10ace7c5 1675840388367 sc

इस अपडेट्स में स्टेटस लगाने का अलग ही विकल्प देखने को मिलेगा जिसके बाद लोग अपने टेक्स्ट स्टेटस को सिर्फ 24 घंटे तक ही नहीं बल्कि 3 दिन से 1 हफ्ते और अधिक से अधिक 2 हफ्ते तक स्टेटस पर लगा सकते है। इसके अलावा भी यूजर्स फ्री टू टॉक, वर्किंग, ट्रेवलिंग, अवेलेबल टू मीट, लिसनिंग म्यूजिक जैसे आप्शन को चूज कर अपने बारे में अपडेट्स साझा कर सकते हैं। वहीं हाल ही में व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर भी अपडेट देखने को मिला है और जल्द ही बाकी यूजर्स को भी ये अपडेट देखने को मिलेगा।