Yuva Press

Govinda जब Rani Mukherjee के प्यार में पागल होकर हुए थे नंगे, उनकी पत्नी से कर दी थी जमकर दोनों की कुटाई!

govinda rani 20 7 21 1 780x421 1

Govinda And Rani Mukherjee Love Affair: बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां कुछ भी संभव है। बॉलीवुड में किसी अभिनेता या अभिनेत्री का अफेयर होना बहुत आम बात है। चाहे बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हों या सबके भाईजान सलमान खान (Salman Khan), हर कोई अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहा है, लेकिन आज हम एक ऐसी जोड़ी के बारे में बात कर रहे हैं। 90 के दशक में वह सबके चहेते थे। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की एक ऐसी जोड़ी की, जिसने उस समय सभी के दिलों पर राज किया और दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ी। हम किसी और की नहीं बल्कि गोविंदा (Govinda) की मशहूर जोड़ी और उस समय की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की बात कर रहे हैं। इस जोड़ी ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था।

जब गोविंदा रानी मुखर्जी के साथ नग्न पाए गए तो उनकी पत्नी ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया

rani and govinda 06.12.17 2

मिली जानकारी के मुताबिक उस वक्त गोविंदा और रानी मुखर्जी को काफी पसंद किया जाता था। इन दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती थी। जहां गोविंदा की कॉमेडी और रानी मुखर्जी के फनी अंदाज ने लोगों को दीवाना बना दिया। इन दोनों ने फिल्मों में तो रोमांस किया ही है लेकिन असल जिंदगी में भी इनके अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

दोनों ने प्यार में करी हदे पार!

govinda rani

आपको बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात साल 2002 में हिट फिल्म ‘हद कर दी आपने’ के सेट पर हुई थी और उसी वक्त रानी मुखर्जी गोविंदा को अपना दिल दे बैठी थीं। गोविंदा को भी रानी मुखर्जी पहले से ही पसंद थीं इसलिए वो भी उनकी ओर आकर्षित हो गये। समय बीतने के साथ-साथ वे एक-दूसरे के करीब आने लगे। दोनों एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए गिफ्ट देने लगे और दोनों एक-दूसरे को और भी ज्यादा डेट करने लगे। गोविंदा ने रानी मुखर्जी को हीरे के आभूषण और महंगी कारें भी उपहार में दीं।

गोविंदा की पत्नी ने उन्हें सिखाया था सबक

18 govinda rani

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी मुखर्जी वर्सोवा के एक फ्लैट में रहती थीं। जहां एक बार गोविंदा को अर्धनग्न अवस्था में बाहर आते हुए देखा गया था और उन्हें डर था कि कोई गोविंदा को इस हालत में न देख ले, गोविंदा ने फोटोग्राफर को उचित कीमत भी दी, लेकिन फोटोग्राफर ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। लेकिन तस्वीर वायरल हो गई। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद गोविंदा के घर पर पहाड़ टूट पड़ा, उनकी पत्नी सुनीता ने गोविंदा की जमकर खबर ली और दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई। गोविंदा रानी मुखर्जी को छोड़ने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे, लेकिन जब सुनीता ने खुद जाकर रानी मुखर्जी से बात की तो रानी ने खुद ही इस रिश्ते से मुंह मोड़ लिया और रिश्ता खत्म कर लिया।