White Hair: आज के आधुनिक समय में ज्यादातर लोगों को White Hair की समस्या है. ऐसे में सभी महंगे-महंगे प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं जिससे उनके बाल काले हो जाएं लेकिन केमिकल युक्त प्रोडक्ट के उपयोग से बाल काले तो होते हैं लेकिन डैमेज होना शुरू हो जाते हैं. इसलिए आज हम आपके बालों को नेचुरल तरीके से काला करने के घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं.

इसलिए आज आप किचन में मौजूद हल्दी का उपयोग कर सकते हैं. जी हां आपने सही सुना आपके किचन में मौजूद हल्दी आपके White Hair की समस्या को दूर करने में सहायक मानी जाती है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसके इस्तेमाल के सही तरीके के बारे में –

White Hair की समस्या से निजात दिलाएगा ये घरेलू उपाय
White Hair की समस्या से निजात पाने के लिए आप हल्दी का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले 2 चम्मच हल्दी को ले लेना है.
अब हल्दी को आपको बेहद ध्यान पूर्वक लोहे की कड़ाही में भून लेना है. ध्यान रखें कि इसे आपको तब तक भूनना है जब तक यह काला ना हो जाएं.

अब आपको एक पैन ले लेना है और इसमें दो कप पानी डालना है और 2 चम्मच चाय पत्ती डाल कर उबलने देना है.
अब जब यह 5 मिनट तक उबल जाएं तो गैस को बंद कर देना है.फिर इसमें 2 चम्मच काली हल्दी और एलोवेरा जेल डालकर मिक्स कर लेना है.
फिर इसमें आपको एक विटामिन ई कैप्सूल का तेल निकाल कर डाल लें और दो चम्मच मेहंदी मिला लेना है.

अब इस पेस्ट को अपने बालों पर अच्छे से लगाकर 1-2 घंटे के लिए छोड़ देना है. बालों को शॉवर कैप लगाकर कवर कर लेना है.
सूखने के बाद बालों को पानी से धोकर साफ कर लेना है.बेहतर रिजल्ट और नेचुरली काले बालों के लिए हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Holi : होली खेलने से पहले स्किन पर लगाएं ये चीजें, नहीं होगी त्वचा संबंधी कोई समस्या